जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान मैं ज्ञानकलाश क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित विमेंस क्रिकेट कप का फाइनल मुकाबला टीम सहारनपुर व टीम आगरा के बीच खेला गया । जिसमें सहारनपुर टीम ने आगरा टीम को 18 रनों से पराजित किया।
आगरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सहारनपुर की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट गवाकर 151 रन बनाए । बल्लेबाजी में सहारनपुर की ओर से शशि ने 74 व शिखा वी भूमि ने 30 – 30 रनो का योगदान दिया वही गेंदबाजी मैं आगरा की ओर से अंजली व अदिति ने 1–1 विकेट लिए । आगरा की टीम को 152 रन का लक्ष्य मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगरा की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गवाकर 133 रन ही बना सकी और सहारनपुर की टीम ने यह मैच 18 रनो से जीत लिया। बल्लेबाजी मैं अंजली ने सर्वाधिक 37 रन बनाए वही गेंदबाजी में सहारनपुर की ओर से भूमि ने 3 निशु व खुशी ने 2 – 2 विकेट लिए । फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच भूमिका चुना गया । बेस्ट बैट्समैन – शशि माथुर , बेस्ट बॉलर – भूमि , बेस्ट फील्डर – रिया रावत को चुना गया । विमेंस ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार अंजली सिंह को चुना गया। सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर 19 विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रही शिखा शालोत व फलक नाज को एसोसिएशन द्वारा सम्मान प्रतीक देकर समानित किया गया।
एसोसिएशन के चेयरमैन अकरम सैफी ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर सभी पधाधिकारियों को बधाई दी व अश्वश्न दिया की आने वाले समय मैं निरंतर महिला क्रिकेट को सहारनपुर मे प्रोत्साहित किया जाएगा । इस मौके पर मुख्यातिथि मनोज कुमार , विनय जैन (बिन्नी) , अमर गुप्ता , साजिद उमर , सत्यम शर्मा , राजकुमार राजू , पुण्य गर्ग, पाली कालरा , परविंदर सिंह, सय्यद मश्कूर , राजीव गोयल (टप्पू) , रणधीर कपूर , रवि सिंघल , अमित शेट्टी, योगेश गुप्ता, शशांक सिंघल, अनुज बंसल, ,फुरकान कुरेशी , अवनीश मंडोलिया , भावना तोमर , विनय कुमार , सचिन सैनी ,रविश राठी,मृदुल गर्ग, शोएब, अर्जुन चौहान , अर्जुन सिंह, प्रिंस पटेल, राजशेखर , तनवीर , सचिन गर्ग आदि मौजूद रहे।