Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

सीता के किरदार में नजर आएंगी साईं पल्लवी

CineVadi 1


सुभाष शिरढोनकर |

तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों की बेहद प्यारी अभिनेत्री साईं पल्लवी का जन्म 9 मई 1992 को तमिलनाडु के कोटगिरी में हुआ। उसके बाद वह कोयंबटूर में पली बढ़ी और उन्होंने वहीं, अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की।

साईं पल्लवी सिनेमा की दुनिया में कभी न आकर, अपनी मां की तरह एक नर्तकी बनना चाहती थीं। कुछ समय पहले उन्होंेने एक साक्षात्कार में, बताया था कि यदि उन्होंने अभिनय नहीं किया होता, तो वह अपनी माँ के नक्शेकदम पर चलते हुए नर्तकी बनतीं।

फिल्मों में आने के काफी पहले साई पल्लवी ने 2008 में विजय टीवी पर प्रसारित होने वाले डांस रियलिटी शो ‘उनगलिल यार अदुथा प्रभुदेवा’ में भाग लिया। हालांकि वह खिताब नहीं जीत सकीं, लेकिन शो के खत्मम होने तक वह एक लोकप्रिय चेहरा बन चुकी थीं।

2016 में, जॉर्जिया की त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में अपनी मेडिकल पढ़ाई पूरी करने वाली साई पल्लवी, प्रोफेशनल डॉक्टर हैं। लेकिन जब 2014 में वह अध्य यनरत थी, उन्हें मलयालम फिल्म ‘प्रेमम’ (2015) में मलार की भूमिका के लिए ऑफर मिला। दरअसल सार्इं ने एक शोर्ट फिल्मर ‘कच्ची पिज़हाई’ में काम किया था, उसमें उनके काम से प्रभावित होकर उन्हैंट ‘प्रेमम’ (2015) का ऑफर मिला। उनकी इस डेब्यूा फिल्म को क्रीटिक्स् और ऑडियंस का भरपूर प्याोर मिला। इसके साथ ही वह फिल्मप, उस वक्त की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली, मलयालम फिल्म भी बनी। इस तरह साईं अचानक एक्टिंग की दुनिया में आ गईं, और उनका एक्टिंग कैरियर शुरू हो गया। लेकिन साथ ही उन्होंलने अपनी पढाई जारी रखते हुए मेडीकल में डिग्री हासिल की।

‘प्रेमम’ (2015) के बाद साईं पल्लमवी को ‘काली’ (2016) में दुलकर सलमान और वरुण तेज के साथ काम करने का अवसर मिला। रोमांटिक फिल्म ‘फिदा’ (2017) में साईं ने भानुमती की भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ तेलुगु अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। ए.एल. विजय द्वारा निर्देशित ‘दीया’ (2018) से साईं ने तमिल फिल्मों में अपनी शुरुआत की।

उसके बाद साईं ने ‘मिडिल क्लास अब्बाई’ (2017), ‘मारी 2’ (2018), ‘अथिरन’ (2019), ‘पावा’ ‘कढ़ाइगल’ (2020) ‘लव स्टोरी’ (2021), ‘श्याम सिंहा रॉय’ (2021) ‘गार्गी’ (2022) और ‘विराट पर्वम’ (2022) जैसी तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद को साउथ फिल्म2 इंडस्ट्री में स्थापित किया।

अब तक चार फिल्मफेयर अवार्ड्स (साउथ) अपने नाम कर चुकी साईं का नाम, आज साउथ की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेयसों में शुमार है। उन्हैंर तीन साल पहले फोर्ब्स मेगजीन द्वारा 2020 की भारत के 20 मोस्टक डिजाइरेबल पर्सन की सूची में शामिल किया गया था।

साई पल्लवी ने अपनी बेदाग अभिनय क्षमताओं और अद्भुत सुंदरता के साथ, विभिन्न प्रकार की भूमिकाएँ निभाई हैं, जिनमें से प्रत्येक अलग और अविस्मरणीय रही है।
असीम खूबसूरती के साथ ही साथ एक्टिंग के लिए तो साईं पल्लअवी हमेशा चर्चाओं में रहती ही हैं। लेकिन इसके साथ ही उनके व्दाटरा लिए गये फैसलों को लेकर भी हमेशा उनकी प्रशंसा होती है।

साउथ फिल्मक इंडस्ट्रीन में अच्छाि खासा नाम कमा लेने के बाद जब साई पल्लवी को एक फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करने के लिए दो करोड़ रुपये ऑफर मिला, तब उन्होंने यह कहते हुए उसे ठुकरा दिया कि, ‘मैं इस तरह के विज्ञापन से मिलने वाले पैसे का क्या करूंगी ? घर जाऊंगी और तीन चपाती या थोड़ा सा चावल खाकर सो जाऊंगी। मैं कह सकती हूं कि हमारे पास जो मानक हैं, वे गलत हैं। यह भारतीय रंग है। हम विदेशियों के पास नहीं जा सकते हैं और न उनसे पूछ सकते हैं कि वे गोरे क्यों हैं? यह उनका स्किन कलर है और यह हमारा है’।

साईं पल्ल वी शिव कार्तिकेयन के साथ एक तमिल फिल्मू कर रही हैं। कुछ समय पहले निर्माता अल्लू अरविंद ने रामायण पर आधारित फिल्म बनाने की घोषणा की थी। उन्होंेने इस फिल्म में सीता की भूमिका निभाने के लिए साई पल्लवी को ऑफर दिया था। यह एक पेन इंडिया फिल्मह होगी। कहा जा रहा है कि साईं पल्लवी ने फिल्म का हिस्सा बनने के लिए सहमति दे दी है। फिल्मी फिलहाल प्री-प्रोडक्शन की स्टेलज में है। साईं पल्लावी बॉलीवुड की कुछ यादगार फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं। साईं का कहना है कि वह ‘पद्मावत’ और ‘बाजीराव मस्तासनी’ जैसी फिलमें करते हुए खुशी महसूस करेंगी।


janwani address 4

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img