जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: साउथ फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म को अभी हाल ही में गाने नाटु-नाटु के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है। जिसके बाद राम चरण और जूनियर एनटीआर की ये फिल्म सुर्खियों में छा गई है।
इस फिल्म की हर कोई तारीफ करते हुए दिखाई दे रहा है। साउथ से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक फिल्म की स्टार कास्ट की बधाई देते हुए दिखाई दिए। इसी बीच बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने भी इस फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रह है।
Congratulations team #RRR for a well deserved win at the #GoldenGlobes2023 for #NatuNatu @ssrajamouli @mmkeeravaani @AlwaysRamCharan @tarak9999 pic.twitter.com/IuUNYkosqE
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 11, 2023
बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान ने अभी हाल ही में फिल्म आरआरआर को लेकर एक ट्वीट किया है। जिसे देखने के बाद आरआरआर के फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे रहैं। सलमान खान ने एसएस राजामौली की फिल्म को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी है।
सलमान खान ने ट्वीट कर लिखा, आरआरआर की टीम को बधाई हो, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीत है। जानकारी के लिए बता दें कि आरआरआर को ये गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में दिया गया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इस साल 2 फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर दमदार वापसी करने वाले है। सलमान खान अब्दु रोजिक के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी जान’ में नजर आने वाले है, वो वहीं कटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 में धमाल मचाने वाले है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान शाहरुख की फिल्म पठान में कैमियो भी करने वाले है। सलमान खान के इस ट्वीट को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।