नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ’सिकंदर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं, इस फिल्म में उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। अब हाल ही में ईद के मौके पर सलमान ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है।
दरअसल, सलमान अपने फैंस को ईद 2025 में तोहफा देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। ऐसे में अभिनेता ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने आज यानि बुधवार, 19 जून को सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से एक तस्वीर साझा कर इसकी जानकारी दी है।
https://x.com/BeingSalmanKhan/status/1803299213146837146
ट्वीटर पर शेयर की पोस्ट
सलमान खान ने अपने एक्स अकाउंट पर ‘सिकंदर’ की टीम के साथ एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर में अभिनेता के साथ साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक एआर मुरुगादॉस नजर आ रहे हैं।
‘सिकंदर’ से सलमान खान का पहला लुक देखकर उनके फैंस बेहद उत्साहित हो गए हैं। तस्वीर में सलमान एक नए लुक में नजर आ रहे हैं। उनका डैशिंग लुक देख फैंस बिना तारीफ किए नहीं रह पा रहे हैं।