- कर्नल सीके नॉयडू अंडर-23 ट्रॉफी : आखिरी दिन यूपी ने 6 विकेट खोकर 308 रनों का लक्ष्य किया हासिल
- समीर रिजवी ने 103 गेंदों पर 136 रनों की पारी खेली
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: भामाशाह पार्क के क्रिकेट मैदान पर कर्नल सीके नॉयडू अंडर-23 ट्राफी के मैच के चौथे और निर्णायक दिन पर उत्तर प्रदेश के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के हाथों में आ चुकी जीत को छीन लिया। दिल्ली द्वारा यूपी को मैच जीतने के लिए 308 रनों का लक्ष्य दिया गया था, जिसे यूपी ने 6 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। बल्लेबाज समीर रिजवी ने 103 गेंदों पर शानदार 136 रन बनाकर यूपी की जीत में अहम भूमिका निभाई।
दिल्ली के बल्लेबाज चौथे दिन सुबह जब दूसरी इनिंग में चौथे दिन 252 रन की लीड को बढ़ाने मैदान पर पहुुंचे तो उनके तीन विकेट शेष थे। तीसरे दिन के नॉट आउट बैट्समैन आयुष दोसेजा के साथ क्रीज पर पहुंचे दिविज मेहरा (8) रन बनाकर 65वें ओवर में विजय यादव की गेंद पर बोल्ड हो गये। नौवें विकेट के रूप में अखिल चौधरी (4) और अंतिम विकेट यतीश सिंह (01) का 88वें ओवर में गिरा। दिल्ली की पूरी टीम 77.1 ओवर में 216 रन बनाकर आउट हो गई। आयुष दोसेजा 83 रनों बनाकर नाबाद लौटे।
यूपी की ओर से विजय यादव ने 4, शुभम मिश्रा ने 3, प्रशांतवीर ने दो और यशोवर्द्धन ने एक विकेट हासिल किया। पहली पारी की 88 रनों की लीड के साथ दिल्ली ने यूपी को जीत के लिए 308 रन का लक्ष्य दिया। यूपी के सलामी बल्लेबाज शोएब सिद्धिकी और आदर्श सिंह ने शुरुआती 6 ओवरों में टीम के लिए 36 रनों की साझेदारी की। आदर्श सिंह (13) रोनक की गेंद पर दिविज के हाथो कैच आउट हुए। पहला विकेट गिरने के बाद यूपी ने रणनीति बदलते हुए अभी तक कोई खास पारी ने खेलने वाले समीर रिजवी को फर्स्ट डाउन खेलने भेजा और यहां से यूपी की किस्मत ने पलटा लेते हुए हाथ से निकलते जा रहे मैच यूपी की ओर मोड़ दिया।
समीर ने मैदान के चारों ओर रनों की बरसात करते हुए 103 गेंदो पर 8 चौके और 12 छक्के लगाते हुए 136 रनों की आकर्षक और मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने कप्तान अराध्य यादव (46) के साथ मिलकर 140 रनों की साझेदारी की। प्रशांतवीर ने नाबाद 30 और यशोवर्द्धन सिंह ने 27 रन बनाये। प्रशांत के साथ 5 रन बनाकर नाबाद लौटे। यूपी ने 308 रनों का लक्ष्य चार विकेट शेष रहते 47.5 ओवरों में हासिल कर जीत अपने नाम की। दिल्ली की ओर से रौनक ने तीन, अर्पित राणा ने दो और यतीश सिंह ने एक खिलाड़ी को आउट किया।
टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ समीर का फर्स्ट डाउन आना
यूपी के गेंदबाजों ने दिल्ली को हराने के लिये अंतिम दिन के शुरुआती सत्र में ही पूरी ताकत से दिल्ली के खिलाफ आक्रामक गेंदबाजी करते हुए उसे 216 रनों पर समेट दिया। 308 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी यूपी भी शुरुआती झटकों से खुद को बचा न सकी और आदर्श 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। निराश यूपी के खेमें ने यहां से आरपार की लड़ाई लड़ने का फैसला लेते हुए अपने तेजतर्रार बैट्समैन समीर रिजवी को बल्ला थमाकर मैदान पर भेज दिया।
यह मैच का टर्निंग प्वांइट था और यही से यूपी की जीत की कहानी की इबारत लिखी जाने लगी। समीर ने तेजी चौके और छक्के मारकर जहां एक ओर यूपी पर से दबाव कम किया तो वहीं, शोएब (30) और ऋतुराज शर्मा (5) का विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे कप्तान अराध्य यादव (46)ने सूझबूझ भरी कप्तानी पारी खेलते हुए समीर का बखूबी साथ निभाया। समीर और अराध्य की जोड़ी ने टीम के लिये 130 गेंदो पर 140 रनों की साझेदारी करते हुए जीत की राह आसान बना दिया।
गेंद-दर-गेंद चला चर्चाओं का सिलसिला
दर्शक दीर्घा से मैच देख रहे मेरठ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में शामिल पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने गेंद-दर-गेंद बेहतर से बेहतर रणनीति बनाने पर चर्चा जारी रखी। इधर यूपी टीम के कोच और चयनकर्ताओं ने समीर के मामले में उस बड़ा निर्णय लिया। जब टीम 36 रनों पर पहला विकेट खोकर भारी संकट में दिखाई दे रही थी। यूपी का यह दांव आखिरकार काम कर गया और समीर ने वह कर दिखाया जिसे देखने को मैदान पर मौजूद व्यक्ति की आंखे पिछली तीन पारियों से इंतजार कर रही थी।
मैच देखने पहुंची सीडीओ नूपुर गोयल
यूपी जब दिल्ली के खिलाफ मैच जीतने की ओर तेजी से बढ़ रही थी। इस दौरान विशेष आमंत्रण पर मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल मैच देखने पहुंची। उनका आयोजन समिति एमडीसीए ने बुके देकर स्वागत किया। कोषाध्यक्ष अशोक गोयल से उन्होंने खेल के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। मैच समाप्ति के बाद उन्होंने मैदान का मुआयना भी किया।