Tuesday, November 5, 2024
- Advertisement -

मल्टीप्लेक्स पार्किंग के लिए 12 फीट गहरी खुदाई

  • नगरायुक्त ने खाली किया अपना दफ्तर, दूसरी बिल्डिंग में होगा शिफ्ट

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नगर निगम कार्यालय परिसर में मल्टी लेवल पार्किंग के लिए भवनों की तुड़ाई का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है, फायरब्रिगेड की बिल्डिंग का थोड़ा सा भाग तोड़ने से रह गया है। महानगर में वाहनों की पार्किंग की कमी की वजह से रास्ता जाम की समस्या गंभीर बनती जा रही है। शहर में घंटाघर पर कपड़े की होलसेल की मार्केट है, वहीं साउंड सिस्टम, घड़ियों, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स के आइटमों का बाजार है। वैली बाजार में कपड़ा, रेडीमेड कपड़े, जूते, अंडर गारमेंट्स, कॉस्मेटिक और क्रॉकरी की दुकानें हैं।

खैरनगर बाजार में दवाइयों की होलसेल की मार्केट और जूते व जरनल आइटमों की होलसेल की दुकानें हैं। लाला का बाजार में डेकोरेशन की वस्तुओं, मावे और मिठाई की दुकानें हैं। शहर सर्राफा बाजार, नील गली और बजाजा बाजार में गोल्ड, सिलवर और डायमंड ज्वेलरी के शोरूम और कारखाने हैं। कोटला बाजार में खाद्य वस्तुओं और किराना, कोल्ड ड्रिंक्स, नमकीन, चाय की पत्ती, आचार और सब्जियों की दुकानें हैं। यहां जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, मुख्य डाकघर, नगर निगम का मुख्य कार्यालय, बिजली विभाग के कई अधिकारियों के कार्यालय और अनेक बैंक हैं।

इन बाजारों में रोजाना हजारों ग्राहक आते हैं। इन बाजारों में दुपहिया वाहन लेकर चलना भी दूभर है। ई-रिक्शा, थ्री व्हीलर या चौपहिया वाहन आने पर घंटों के लिए जाम लग जाता है। टाउन हॉल में नगर निगम की पार्किंग है, लेकिन वह बेहद छोटी है, वहां मात्र 50 कारें और लगभग सौ दोपहिया वाहन ही खड़े हो पाते हैं। जाम की समस्या से परेशान नगर निगम के अधिकारियों ने निगम का मुख्य दफ्तर शास्त्रीनगर में नई सड़क पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया। वहां भवन का निर्माण कार्य जोरों पर है।

जाम की समस्या से निपटने के लिए व्यापारियों द्वारा लंबे समय से मल्टी लेवल पार्किंग बनाने की मांग की जा रही थी। नगर निगम ने इसे गंभीरता से लिया और नगर निगम मुख्यालय परिसर में अनेक भवनों को तोड़कर वहां मल्टी लेवल पार्किंग बनवाने का निर्णय लिया। मल्टी लेवल पार्किंग के प्रोजेक्ट को राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल कराया गया। इसके लिए 45.99 करोड़ रुपये शासन से स्वीकृत हुए। इसके निर्माण का जिम्मा सी एंड डीएस यूनिट सात उप्र जल निगम नगरीय मेरठ को दिया गया। इसका ठेका ईएमएस लि. को दिया गया। अगले वर्ष आठ सितंबर तक का समय भवन निर्माण के लिए ठेकेदार को दिया गया, जबकि भवन की तुड़ाई का ठेका 26 लाख रुपये में दूसरी संस्था को दिया गया।

चार मंजिला इस पार्किंग भवन में 332 दोपहिया वाहनों, 275 कारों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। इस भवन में दो लिफ्ट भी लगाई जाएंगी, ताकि लोग लिफ्ट से उस मंजिल पर पहुंच सकें, जहां उनका वाहन खड़ा है। इस कार्य का शुभारंभ नौ मार्च 2024 को किया गया था, लेकिन इसके बाद लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के कारण कार्य नहीं हो पाया था। मल्टी लेवल पार्किंग के लिए नगर निगम परिसर में स्थित 23 कर्मचारी आवासों को तोड़ा गया। जलकल विभाग का दफ्तर और स्टोर को तोड़ दिया गया। इसके पीछे स्ट्रीट लाइट अनुभाग के स्टोर को तोड़ा गया।

संपत्ति विभाग के दफ्तर को भी तोड़ दिया गया। फायर स्टेशन का आधा भाग तोड़ दिया गया है, जबकि नगर निगम का सबसे पुराना और मुख्य भवन जिसमें नीचे नगरायुक्त का कार्यालय और महापौर का कार्यालय है और ऊपर प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी का कार्यालय है। इस भवन को तोड़ जाना है। इस भवन से नगरायुक्त ने अपने कार्यालय को खाली करके पूर्व के सेल्स टैक्स बिल्ड़िग में द्वितीय तल पर शिफ्ट कर दिया है, जबकि महापौर का कार्यालय शीघ्र शिफ्ट कर दिया जाएगा। प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी का कार्यालय भी शीघ्र शिफ्ट कर दिया जाएगा। उधर, ठेकेदार ने करीब 12 फुट गहरी खुदाई कर दी है। पुराने भवन को ध्वस्त करने के बाद कार्य तेजी से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।

ये होंगी विशेषताएं

  • 45.99 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी पार्किंग।
  • चार मंजिला बनाई जाएगी मल्टीलेवल पार्किंग।
  • 275 कार एक साथ हो सकेंगी पार्क।
  • 332 दोपहिया वाहन एक साथ खड़े हो सकेंगे।
  • पार्किंग भवन में ऊपर नीचे जाने के लिए दो लिफ्ट, दो जीनें होंगे।
  • पार्किंग भवन के बाहर पीने के पानी की व्यवस्था होगी।
  • पार्किंग स्थल में इन और आउट गेट पर सीसीटीवी कैमरें लगेंगे।

शीघ्र खाली हो जाएगा पुराना भवन: नगरायुक्त

नगरायुक्त मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण के लिए नगर निगम के पुराने भवन को शीघ्र पूरी तरह खाली कर दिया जाएगा। इसके बाद ठेकेदार वहां भवन की तुड़ाई शुरू कर सकता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Uttarakhand News: अटाली गंगा के पास नदी में गिरी कार, चालक लापता

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अटाली...

Uttarakhand News: वर्ष 2018 से फरार नेपाली नागरिक शिमला से गिरफ्तार

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: एनडीपीएस एक्ट के तहत वर्ष 2018...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here