घोषणापत्र में यूपी के युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों, शिक्षकों, वकीलों के साथ सभी वर्ग का पूरा ध्यान
जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: भारत के 73वें गणतंत्र दिवस पर आम आदमी पार्टी के गोमतीनगर स्थित प्रदेश कार्यालय में झण्डारोहण का आयोजन किया गया। पार्टी के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने झण्डारोहण किया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता वैभव महेश्वरी भी मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने इस मौके पर जानकारी दी कि कल 27 जनवरी को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह आम आदमी पार्टी का केजरीवाल गारंटी पत्र (घोषणा पत्र) जारी करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यूपी के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी का विशेष फोकस है। जनता को अधिक से अधिक शिक्षित करने। शिक्षा संस्थानों में सुधार लाने। शोषण मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त प्रदेश बनाने। मूलभूत सुविधाओं के साथ चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराने, महिलाओं और बुजुर्गों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने और युवाओं को रोजगार देने के लिए आम आदमी पार्टी चुनाव में उतरी है।
उसका उद्देश्य गंदी राजनीति करने वाली राजनैतिक पार्टियों का प्रदेश से सफाया करना है। आम आदमी पार्टी ने इसलिए प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में शिक्षित और योग्य उम्मीदवारों का उतारा है और वो सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि पूर्व और वर्तमान सरकारों ने केवल प्रदेश को गर्त में ले जाने का काम किया है।
ऐसे में आम आदमी पार्टी ही जनता के लिए एकमात्र विकल्प बचा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जिस दिन से विधानसभा चुनावों में भागदीरी करने का मन बनाया उसी दिन से सरकार ने प्रदेश की जनता से उनके सुझाव और उनके दर्द को जानने के लिए वालेंटियरों को फील्ड में उतार दिया। हजारों लाखों लोगों के सुझाव आम आदमी पार्टी को मिले हैँ। इन्हीं सुझावों के आधार पर केजीरीवाल का गारंटी पत्र (घोषण पत्र) तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को राज्य सभा सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह घोषणा पत्र को जारी करेंगे।
एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने वाली पार्टियों का चरित्र पहचान चुकी जनता: वैभव महेश्वरी
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने आज हम देश का 73वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। जो हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने जनता से विधानसभा चुनावों में इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोपों की झड़ी लगा रही हैं। एक-दूसरे पर कीचड़ उछाले की खोखली राजनीति कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जनता अब इनका चरित्र पहचान चुकी है। इनके मंसूबों से वाकिफ है और अब जनता आम आदमी पार्टी की सरकार यूपी में चाहती है।
उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री पाकिस्तान और जिन्ना का नाम लेकर ध्रुवीकरण करने में व्यस्त हैं वहीं अन्य दलों की ओर से उतारे गये उम्मीदवारों पर बवाल मचा है लेकिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जनता के बीच के हैं। पढ़े-लिखे, शिक्षित, सुयोग्य और देश को आगे जाने वाले हैँ। ऐसे में आम आदमी पार्टी को पूरी उम्मीद है कि जनता उनका ही साथ देगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी केजरीवाली गारंटी में किए गए ऐलान को जन-जन तक पहुंचाकर उनको विकास देने वाली सरकार को चुनने की अपील करने को कहा है।
‘आप’ के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के साथ प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता वैभव महेश्वरी भी इस दौरान मौजूद रहे।