Wednesday, December 6, 2023
HomeUttar Pradesh NewsShamliयूपी बोर्ड की रैंकिंग में सरस्वती विद्या मंदिर जिले में प्रथम

यूपी बोर्ड की रैंकिंग में सरस्वती विद्या मंदिर जिले में प्रथम

- Advertisement -
  • माध्यमिक शिक्षा परिषद की रैंकिंग में प्रदेश में 36वीं रैंक

जनवाणी संवाददाता 

शामली: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माध्यमिक विद्यालय नवीनीकरण मिशन के तहत सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज शामली समेत प्रदेश के 30000 हजार विद्यालयों को शामिल किया गया है। इस विषय पर स्कूलों के लिए पहचान यानी पोर्टल फॉर एक्सेस टू हाईस्कूल एण्ड कॉलिज ह्यूमन एंड फिजिकल रिसोर्स स्टेटस अचीवमेंट्स एण्ड नोबल इनिशिएटिव बनाया गया। इस पोर्टल पर विद्यालय से छात्र संख्या के 20 अंक, शिक्षण कक्ष अनुपात के 20 अंक, छात्र व शिक्षक संख्या अनुपात के 40 अंक, जरूरी अवस्थापना सुविधा के 30 अंक, बोर्ड परीक्षाफल आधारित अंक के 65 अंक, मेधावी छात्र सूची में शामिल छात्र के 25 अंक कुल मिलाकर 200 अंकों पर मूल्यांकन किया गया।

उक्त 06 बिन्दुओं पर सूचनाएं एकत्रित करने के पश्चात विद्यालयों की जिला व प्रदेश स्तरीय रैंकिंग निकाली गयी। जिसमें सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज शामली बालक वर्ग को जनपद के 105 विद्यालयों में से प्रथम रैंक मिली तथा प्रदेश के 27759 विद्यालयों की सूची में 36वीं रैंक प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त पठन-पाठन की दृष्टि से चयनित ‘ए’ग्रेड विद्यालय को प्रदान किया गया है। संस्था के प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने इस उपलब्धि को कुशल प्रबंधन, सामूहिक कठिन

- Advertisement -

Recent Comments