जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र के पैना गांव में मंगलवार की सुबह सरयू में स्नान के दौरान चार युवक डूब गए। जिसमें ग्रामीणों ने एक को बचा लिया है, जबकि तीन लापता हैं।
चार युवकों के डूबने की खबर आग की तरह फैल गई है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। बचाए गए युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सको ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, बरहज थाना क्षेत्र के पैना गांव के पश्चिम टोला निवासी अजय प्रसाद (20) पुत्र तेजनारायन, अविनाश (19) पुत्र लाल बहादुर, विकास प्रसाद (18) पुत्र मन्नू प्रसाद और अभिषेक पुत्र मनोज गांव स्थित देशी शराब की दुकान के निकट सुबह करीब साढ़े आठ बजे सरयू में स्नान करने गए थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी स्नान कर रहे थे। इसी बीच गहरे पानी में चले जाने से चारों डूबने लगे। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुट गए। रेस्क्यू कर किसी तरह लोगों ने अभिषेक को बचा लिया।
जबकि तीन अन्य साथी नदी में लापता हो गए। जिनकी तलाश कराई जा रही है। वहीं आनन-फानन अभिषेक को इलाज के लिए बरहज सीएचसी ले जाया गया।
एसडीएम ध्रुव शुक्ल ने बताया कि नहाने के दौरान चार युवक डूब गए हैं। जिनमें एक को बचा लिया गया है। शेष की तलाश कराई जा रही है।
वहीं घटना की जानकारी होने पर मौके पर एसडीएम ध्रुव शुक्ल, सीओ देवआनन्द, तहसीलदार सतीश कुमार, इंस्पेक्टर टीजे सिंह, एसआई वीरेन्द्र मौर्य, मिथिलेश आदि पहुंच गए।