- कर्नल सीके नायडू ट्राफी का 13 अक्टूबर से यूपी और सौराष्ट्र के बीच होना है मुकाबला
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: 13 से 16 अक्टूबर तक भामाशाह पार्क के क्रिकेट मैदान पर एक-दूसरे खिलाफ खेलने के लिये उतरने वाली यूपी और सौराष्ट्र की टीमों ने शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया। इस दौरान खिलाड़ियों ने क्षेत्ररक्षण, बल्लेबाजी, गेंदबाजी के दौरान मैदान के मिजाज को परखने का प्रयास किया। पहले सत्र में यूपी की टीम और दूसरे सत्र में सौराष्ट्र के खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस की।
पहले सत्र का अभ्यास के लिये यूपी टीम के खिलाड़ी सुबह 10:00 बजे मैदान पर पहुंचे। यूपी के कप्तान अराध्य यादव के साथ मैदान पर उतरे खिलाड़ियों ने मैदान पर दोपहर एक बजे तक अभ्यास किया। समीर रिजवी, ऋतुराज शर्मा, शुभम मिश्रा, विजय यादव आदि खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस की। तेज गेंदबाजों ने गेंद को स्विंग कराने और स्पिनरों ने आॅफ और लेग स्पिन गेंद डालने का अभ्यासा किया।
क्षेत्ररक्षकों ने तेज, हवा में घूमते हुए और ऊंचे कैच पकड़ने के साथ ही सर्कल के अंदर और आउटफील्ड पर सीमा रेखा के नजदीक फील्डिंग का अभ्यास किया। दूसरे सत्र का अभ्यास एक बजे के बाद शुरू हुआ जिसमें सौराष्ट्र के खिलाड़ियों ने मेरठ के मैदान पर पहली बार बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में हाथ आजमाए। इस दौरान टीम प्रबंधन के पदाधिकारी और सदस्य शामिल रहे।
ये है आयोजन का शेड्यूल
यूपीसीए एपेक्स काउंसिल के मेंबर संजय रस्तोगी के अनुसार मैच 13 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे भामाशाह पार्क विक्टोरिया पार्क के मैदान पर शुरू होगा। चार दिवसीय मुकाबले के प्रत्येक दिन के खेल का समापन शाम 4:30 होगा।