Saturday, May 3, 2025
- Advertisement -

सावन के झूले पड़े, तुम चले आओ

  • तीज की तैयारी के लिए लेडीज पार्क और जिमखाना में साफ-सफाई शुरू

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सावन का महीना और उपर से तीज का त्योहार। महिलाओं को तो मानो मुंह मांगी मुराद ही मिल गई हो। नगर निगम ने महिलाओं की भावनाओं की कद्र करते हुए लेडीज पार्क की दशा बदलने का काम शुरू कर दिया है। कोरोना के कारण दो साल से बंद चल रहे लेडीज पार्क के झूले ठीक कराए जा रहे हैं और झाड़ियों को साफ किया जा रहा है।

हल्की-सी बरसात में तालाब का रूप लेने वाले पार्क को महिलाओं के मनोरंजन के लिए तैयार किया जा रहा है। यही काम जिमखाना मैदान में शुरू किया जा रहा है। कोरोना के बाद पहली बार महिलाए झूले में पवन की बाहर के साथ पींगे मार कर अपने पिया के सपनों में खो जाएंगी।

बुढ़ाना गेट स्थित लेडीज पार्क में पुरुषों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है। इसी पार्क के पास बच्चा पार्क बनाया गया था, जो कि आज अपना वजूद पूरी तरह से खो चुका है। इस बच्चा पार्क में सिर्फ बच्चों का ही प्रवेश अधिकृत था। जिमखाना मैदान आज घूमने के लिए नहीं, बल्कि क्रिकेट के लिए प्रसिद्ध हो चुका है। पुराने जमाने में जब लोग अपने परिवार के साथ घूमने आते थे तो परिवार की महिलाएं लेडीज पार्क में, बच्चे बच्चा पार्क में और पुरुष जिमखाना में समय व्यतीत करते थे।

17 24

महिलाओं के लिए बनाए गए इस लेडीज पार्क में 10 साल से ऊपर के पुरुषों का पूरी तरह से प्रवेश वर्जित है। किसी महिला के साथ अगर कोई पुरूष है तो उसको भी पार्क में प्रवेश नहीं दिया जाता। पुरुषों को गेट पर ही रोक लिया जाता है। पार्क के गेट पर तैनात चौकीदार भी पार्क के भीतर प्रवेश नहीं कर सकता। इस बाबत पूर्व नगर आयुक्त मनीष बंसल ने कहा था कि लेडीज पार्क में महिलाओं की मांग जल्द ही पूरी की जाएगी और इस पार्क को और सुरक्षित पार्क के रुप में विकसित किया जाएगा।

नगर आयुक्त ने बताया था कि अमृत योजना के तहत एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है और बहुत जल्द इस पार्क का कायाकल्प हो जाएगा, लेकिन अभी तक पार्क की हालत भगवान भरोसे है और तीज का त्योहार नजदीक आ गया है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार तीज पर लेडीज पार्क में रौनक रहेगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जन आक्रोश रैली में मंच से मचा बवाल

राकेश टिकैत का विरोध, धक्का-मुक्की के दौरान उतरी...

Vishnu Prasad Death: मलयालम अभिनेता विष्णु प्रसाद का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img