स्कूल स्टाफ को लेने शामली के लिए रवाना हुई थी बस
बाबरी: थाना क्षेत्र में स्थित एक स्कूल की बस का चालक तिरसपाल पुत्र हरख्याल सिंह और सहायक पंकज पुत्र घनश्याम निवासीगण गांव खेड़ी बैरागी स्कूल से बस लेकर शामली से स्कूल स्टाफ को लेने के लिए रवाना हुआ था। बस में कोई बच्चा या अन्य कोई शिक्षण स्टाफ नहीं था। पानीपत-खटीमा हाइवे पर बाबरी क्षेत्र में फतेहपुर गांव के समीप पहुंचने पर चालक ने रुट बदलने को दिए कट पर जैसे ही बस को मोड़ा तभी सामने से आ रहे ट्रक से बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में चालक व सहायक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर बाबरी थाना क्षेत्र की बंतीखेडा चौकी प्रभारी मुकेश दिनकर पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तथा घायलों को बस से निकालकर शामली सीएचसी में भिजवाया। शामली सीएचसी से गंभीर हालत में दोनों को हायर सैंटर रैफर कर दिया गया। वहीं सूचना पर दोनों घायलों के परिजन भी शामली अस्पताल में पहुंच गए थे। उधर, भिड़ंत के कारण बस और ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। चौकी प्रभारी मुकेश ने पुलिस बल व जेसीबी की सहायता से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर हाइवे पर यातायात सुचारू कराया। उधर, दोनों घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई थी।