जनवाणी संवाददाता |
पथरी: आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट में उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिका ने हवन यज्ञ किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए अध्यापक-अध्यापिका द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि बोर्ड परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएं और बधाई दी जाती है। आपसे आशा है कि आप बोर्ड के नियमों के अनुसार स्वच्छ और नकल विहीन परीक्षा में सहयोग करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय का परीक्षा फल हर वर्ष अच्छा रहता है। इस वर्ष भी अपेक्षा की जाती है कि आप में से अनेक छात्र-छात्राएं मेरिट में अपना स्थान प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर विकास कुमार, शाहिद अली, अरुण यादव, सुदेश चौहान, रवि कुमार, सुरेंद्र कुमार, कामेश कुमार, सुभाष चौहान, वीर सिंह, जितेंद्र तोमर, सतीश शास्त्री, अनुपमा चौहान आदि अध्यापक-अध्यापिका उपस्थित रहे।