- मामा गंभीर घायल, गगोल रोड पर दिन निकलते ही हुआ हादसा, बाइक पर सवार होकर जा रही थी स्कूल
- हादसे के बाद लोगों ने जताया आक्रोश, ट्रक छोड़कर भागा चालक
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मौत कब किसको अपने आगोश में ले ले, कुछ कहा नहीं जा सकता है। परतापुर के गगोल रोड पर गुरुवार सुबह बेलगाम ट्रक के कुचलने से हाईस्कूल की होनहार छात्रा नेहा कौशिक की मौत हो गई, जबकि उसका मामा मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के समय नेहा बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रही थी। घटनास्थल पर जमा हुए लोगों ने दुर्घटना पर आक्रोश जताया। हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। इस दुर्घटना से दोनों परिवारों में कोहराम है।
शताब्दी नगर सेक्टर-4सी निवासी सुरेश भांजी नेहा कौशिक को अपने साथ रखकर पढ़ रहा था। नेहा गगोल रोड स्थित वनस्थली पब्लिक स्कूल में कक्षा 10वीं की छात्रा थी। नेहा रोजमर्रा परिवार के किसी सदस्य के साथ बाइक पर स्कूल जाती थी। बृहस्पतिवार सुबह नेहा मामा मोहित के साथ बाइक से स्कूल जा रही थी। गगोल रोड पर पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज गति ट्रक चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
जिस कारण दोनों सड़क पर गिर गए। ट्रक छात्रा नेहा और बाइक को कुचलते हुए निकल गया। इस हादसे में नेहा कौशिक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका मामा मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। गगोल रोड के टी प्वाइंट पर छात्रा की खून से लथपथ शव देखकर लोगों का जमघट लग गया। जिस कारण वहां कुछ देर जाम भी रहा। लोगों ने आक्रोश जताया कि बड़े वाहनों की रफ्तार पर पुलिस का कोई अंकुश नहीं है।
सूचना पाकर मौके पर आई पुलिस ने पहले घायल मोहित को जिला अस्पताल पहुंचाया और फिर परिजनों को बुलाकर छात्रा नेहा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। छात्रा नेहा मूलरूप से हाथरस की रहने वाली है। वो अपने दो भाई बहन में बड़ी थी। उसकी मौत से दोनों परिवारों में मातम छाया हुआ है। परतापुर थाना इंस्पेक्टर सुभाष गौतम का कहना है कि हादसे के जिम्मेदार ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है, जबकि चालक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
हादसे में मौत पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा
साकेत चौराहे पर मंगलवार को एक ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी थी। जिसमें साइकिल सवार ओमप्रकाश शर्मा की मौत हो गई थी। मृतक के बेटे दीपक ने थाना सिविल लाइन में दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि उसके पिता कमांडो सिक्योरिटी सर्विस में गार्ड थे। मंगलवार को वह ड्यूटी खत्म करने के बाद वापस घर लौट रहे थे। साकेत चौराहे पर पहुंचे तो उन्हें तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।