Tuesday, January 21, 2025
- Advertisement -

सात माह बाद खुले स्कूल, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते दिखे छात्र

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: 21 मार्च को बंद हुए स्कूल आखिरकार सोमवार यानि 9 अक्टूबर को एक बार फिर से खुल गए। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते नजर आए।

वहीं शहर के कुछ माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक व छात्र सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए। जबकि शासन की ओर से कोविड-19 के चलते स्कूल खोलने को लेकर गाइडलाइन जारी की जा चुकी है।

वहीं सीबीएसई स्कूलों की बात करे तो उनमें छात्रों को गेट पर ही सैनिटाइज करने के बाद अंदर प्रवेश दिया गया। एक कक्षा में 20 छात्रों को ही बैठाने की व्यवस्था की गई है।

25 17

बता दें कि अभिभावक की अनुमति के बाद छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया गया है। हालांकि कोविड को देखते हुए अभी केवल कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूलों को खोला गया है।

छात्रों को अलग-अलग पालियों में बुलाया गया है। सीबीएसई स्कूलों में पहली पाली सुबह 8:50 से शुरु हुई जबकि माध्यमिक में 9 बजे से कक्षाएं संचालित की गई। वहीं दूसरी पाली 12:30 से 3:30 तक संचालित की गई। जिसमें कक्षा 11 और 12 की कक्षाएं संचालित की गई।

जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार चौधरी की ओर से सभी स्कूलों को कोविड का ध्यान रखते हुए कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए थे। इस दौरान अभिभावक ही अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने आए और शिक्षकों ने भी काफी सावधानी बरती।

थर्मल स्कैनिंग कर जांच के बाद छात्रों ने किया प्रवेश

कोराना महामारी के चलते शासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार छात्रों को गेट पर ही सैनिटाइज करने के बाद प्रवेश दिया गया। हालांकि सीबीएसई के सोमवार से कुछ ही स्कूल खुल सकें है। बाकी स्कूल दशहरे के बाद कक्षाएं संचालित करेंगे। सीबीएसई के साथ ही पहले दिन माध्यमिक स्कूलों में भी छात्र संख्या काफी कम रही। सीबीएसई में अभी तक केवल 20 से 25 फीसदी ही बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार है। पहली पाली में कक्षा 9 और 10 व दूसरी पाली में 11वीं से 12वीं तक की कक्षाएं चली।

यह बोले छात्र

Asharya
दीवान पब्लिक स्कूल की छात्रा ऐश्ववर्या ने बताया कि इतने लंबे समय के बाद स्कूल आने पर बहुत खुशी हो रही है। आनलाइन की बजाए जो शिक्षण स्कूल में पढ़कर मिल सकता है। वह घर बैठे नहीं मिलता। कोरोना के चलते अब सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखा जा रहा है।

Hardik
छात्र हार्दिक ने बताया कि लंबे समय के बाद स्कूल आने पर बहुत अच्छा लग रहा है। अब तैयारी अच्छे से कर सकेंगे।

Mangal
जीआईसी छात्र मंगल ने बताया कि घर रहकर पढ़ाई नहीं हो पा रही थी। दसवीं कक्षा हैं इसलिए स्कूल आना शुरु कर दिया है। ताकि बोर्ड परीक्षा की तैयारी हो सकें।

Uvaish
उवैश ने बताया कि घर रहकर पढ़ाई में टॉपिक क्लीयर नहीं हो पाते है। स्कूल में पढ़ाई करने की अलग ही बात होती है। अगर कुछ समझ न आए तो शिक्षक से क्लीयर कर सकते है।

Ashad
असद ने कहा कि घर में रहकर पढ़ाई का माहौल नहीं मिल पा रहा था। बोर्ड परीक्षा की तैयारी में परेशानी हो रही थी। अभिभावकों की परमिशन के बाद स्कूल आना शुरु कर दिया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आईएएस ऋषिकेश भास्कर यशोद ने मेरठ आयुक्त का पदभार संभाला

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: आज सोमवार को 2006 बैच...

काल को कोई जीत नहीं सकता

किसी कवि ने समय के बारे में क्या खूब...

अंतरात्मा की आवाज अनसुनी न करें

संजय कुमार सुमन क्या हम उपजाऊ मिट्टी के जैसे बनना...

अपनी बुराइयां

एक महात्मा बहुत ज्ञानी और अंतमुर्खी थे। अपनी साधना...
spot_imgspot_img