- स्कूल के आगे भर रहा पानी, बच्चों को हो रही परेशानी
- सड़क नीची होने के कारण स्कूल के सामने हो रहा जलभराव
- जलभराव के कारण लोगों को उठानी पड़ रही परेशान
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: एक और जहां पूरे भारत में स्वच्छ भारत मिशन चलाया जा रहा है। वहीं, क्षेत्र में एक ऐसा विद्यालय है, जहां पढ़ने जाने वाले नौनिहालों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। विद्यालय के समीप से गुजरी सड़क एकदम जर्जर हो गई है और जल निकासी की व्यवस्था न होने से हमेशा सड़क पर गंदा पानी लगा रहा है। इस समस्या के कारण अभिभावक भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरने लगे हैं। इससे स्कूल चलो योजना भी मूर्तरूप नहीं ले रहा है। मुख्य मार्ग होने के कारण ग्रामीणों को गंदे पानी से होकर ही अपने घरों को आना-जाना पड़ता है।
जी हां, बात कर रहे हैं क्षेत्र के नेशनल पब्लिक स्कूल की। ग्रामीणों की मानें तो मार्ग का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं कराया गया। जिससे मार्ग जल्द ही खराब हो गया। नाली की साफ-सफाई और जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से नाली का पानी मार्ग पर बहता रहता है। विद्यालय में पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं को घरों से निकले गंदे पानी से गुजरकर स्कूल पहुंचना पड़ता है। बारिश के चलते पानी भरने से स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या भी आधी रह जाती है।
इसे मजबूरी ही समझें कि नौनिहालों को अपना भविष्य बनाने के लिए यह बाधा पार करनी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कहीं से भी पाठशाला जाने का रास्ता नहीं है। बच्चों को स्कूल भेजना जरूरी है, लेकिन इन हालातों में बच्चे कैसे पाठशाला में पहुंचेंगे। साथ ही जलभराव होने के कारण स्कूल में बच्चे आने से डरते भी हैं।
कमरानवाबान मोहल्ले में सड़क नीची होने के कारण दूषित पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इस कारण रास्ते में जलभराव हो रहा है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशान स्कूल जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ रही है। क्योंकि जलभराव स्कूल के सामने रहता है। लगातार शिकायत करने के बाद भी कोई सनुवाई नहीं हो रही है। लोगों ने नगर पालिका से समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
कमरानवाबान मोहल्ले में नगर पालिका की लापरवाही लोगों को भारी पड़ रही है। नेशनल पब्लिक स्कूल के सामने बनी सड़क व नाली मुख्य मार्ग से काफी नीची है। इस कारण यहां दूषित पानी की निकासी नहीं हो पाती है। सालों से इस रास्ते पर जलभराव की समस्या बनी हुई है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ती है।
क्योंकि जलभराव विद्यालय के ठीक सामने रहता है। यहां के लोग नगर पालिका से लेकर तहसील प्रशासन तक से कई बार शिकायत कर चुके हैं। मगर कोई सुनने को तैयार नहीं है। नगर पालिका की अनदेखी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। जिससे लोगों में नगर पालिका के खिलाफ रोष व्याप्त है। लोगों ने पालिका प्रशासन से सड़क ऊंची कराने की मांग की है। ताकि जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।