Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

स्कार्पियो और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत

  • मौके पर जमा भीड़ ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया
  • देर तक होता रहा हंगामा, कार के परखच्चे उड़ गए

जनवाणी संवाददाता |

बेहट: हाईवे पर हादसे नहीं रुक रहे हैं। शुक्रवार को दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर गांव बाबैल के पास बाइक और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार एक बालक एवं महिला सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने काफी देर तक हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने शवों को पुलिस को नहीं उठाने दिया।

बताया गया है कि शुक्रवार की दोपहर क्षेत्र के गांव भेजेवाला निवासी साहिब पुत्र मुन्तजिर (18) अपनी मां इमराना (45) और छोटे भाई सैफ (14) के साथ बाइक पर सवार होकर बेहट दवाई लेने के लिए आ रहा था। जैसे ही वह गांव बाबैल से निकल कर दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर चढ़ा तभी सामने से स्कॉर्पियो कार आ गई। बाइक सवार की इस कार से जबरदस्त टक्कर हो गयी।

इस हादसे में बाइक सवार उक्त तीनों की मौके पर मौत हो गयी। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर पहुंची। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनंत देव मिश्रा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने शवों को उठाने नहीं दिया। ग्रामीण शवों को उठाकर गांव ले गए।

समाचार लिखे जाने तक शव गांव में ही रखे गए थे। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी कि मृतकों के शव का पोस्टमार्टम हो जाए लेकिन, ग्रामीण नहीं माने। बता दें कि आए दिन हाईवे पर हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है। शुक्रवार को हुए इस हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर सुनकर हर किसी का कलेजा बैठ गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img