- चक्कर रोड पराग डेयरी के सामने चल रहा था अवैध कॉलोनी का निर्माण कार्य
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: बिना तलपट मानमित्र स्वीकृत कराए अवैध आवासीय कॉलोनी की चहारदीवारी, निर्मित सड़क एवं विद्युतिकरण के लिए लगाए गऐ विद्युत खंबों को भी एसडीएम सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने ध्वस्त कराया।
एसडीएम सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बुधवार को बिना तलपट मानमित्र स्वीकृत कराए अवैध आवासीय कॉलोनी के ध्वास्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई गई।
एसडीएम ने बताया कि चक्कर रोड पर पराग डेरी से आगे बाईं तरफ अवैध रूप से विनियमित क्षेत्र बिजनौर से ग्राम रामपुर बकली के खसरा नम्बर-322, 322/1,322मी0, 323, 318, 320, 321, ई237/2मी0, 233 में बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए आवासीय कॉलोनी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। कॉलोनी में की गई चहारदीवारी, निर्मित सड़क एवं विद्युत खम्बों को भी ध्वस्त कर दिया गया है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1