फिल्म मेकर करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह और आलिया भट््ट लीड रोल में है। इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि फिल्म में शाहरुख और काजोल की जोड़ी भी नजर आएगी। सूत्रों के अनुसार इसमें दोनों का स्पेशल अपीयरेंस हो सकता है। करण जौहर ने हाल ही में ‘रॉकी और रानी’ का एक बड़ा हिस्सा शूट किया है। करण जौहर, काजोल और शाहरुख खान के बीच जिस तरह की बॉंडिंग है, वह किसी से छुपी नहीं है। अनुष्का शर्मा ऐश्वर्या राय और रनबीर कपूर स्टॉरर करण जौहर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में भी शाहरुख एक कैमियो कर चुके हैं।
करण जौहर का चैट शो ‘काफी विद करण’ एक बार फिर से नए सीजन के साथ छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाला है। करण ने इस के प्री प्रोडक्शन पर काम शुरू कर दिया है। उम्मीद की जा रही है स्टार नेटवर्क करण के इस शो को इसी माह टेलीकास्ट किया जा सकता है। करण के शो कॉफी विद करण के पहले सीजन का पहला ऐपिसोड 19 नवंबर, 2004 को रिलीज हुआ था। अब तक इसके कुल 6 सीजन आ चुके हैं।