Monday, May 19, 2025
- Advertisement -

सुरक्षा: संगीनों के साये में चलेगी रैपिडएक्स

  • दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर दो पुलिस स्टेशन और दर्जन भर चौकियां स्थापित करने का लक्ष्य

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भारतीय रेलवे में आए दिन होने वाली अपराधिक घटनाओं से रैपिडएक्स दूर रहेगी। इसके लिए बाकायदा पूरा खाका तैयार किया जा रहा है। दिल्ली मेरठ के बीच 82 किमी लम्बे कॉरिडोर पर पुलिस की पैनी निगाह होगी, खाकी का पेहरा होगा। अपराधी पुलिस के मॉनिटिरिंग के आगे कोई भी गुल नहीं खिला पाएंगे।

रैपिड रेल से जुड़े सूत्रों के अनुसार जो प्रस्ताव है उसके अनुसार रैपिड रेल और स्टेशनों की सुरक्षा का जिम्मा यूपीएसएसएफ (उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल) संभालेगी। सूत्रों के अनुसार इस पूरे कॉरिडोर पर कुल दो थाने और 10 से अधिक पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी ताकि रैपिड की सुरक्षा को कोई भी असमाजिक तत्व भेद न पाए। बताया जाता है कि यूपीएसएसएफ सुरक्षा बल में शामिल जवान यूपी पुलिस के ही तेज तर्रार जवान होंगे।

09 12

जो हर स्थिति पर बारीकी से नजर रखेंगे। इन्हें विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। पूरे कॉरिडोर पर जहां दो पुलिस स्टेशन होंगे वहीं दर्जन भर पुलिस चौकियां भी स्थापित की जाएंगी। दिल्ली मेरठ के बीच प्रत्येक स्टेशन पर एक एक पुलिस चौकी स्थापित की जा सकती है। जो जवान रैपिड ट्रेन व स्टेशनों की सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे वो प्रत्येक यात्री की बारीकी से जांच कर ही स्टेशन के अंदर प्रवेश देंगे।

11 11

यूपी पुलिस के इन जवानों को सीआईएसएफ के जवानों की तरह प्रशिक्षित किया जाएगा। उधर, इस कॉरिडोर पर जिन दो पुलिस स्टेशनों की स्थापना की बात हो रही है तो उनमें एक मेरठ तो दूसरा गाजियाबाद में प्रस्तावित है। उधर, रैपिड अधिकारियों के अनुसार प्राथमिक खंड पर रैपिड के संचालन की प्रक्रिया बिल्कुल अंतिम चरण में है। एनसीआरटीसी की ओर से सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Sports News: एशिया कप 2025 से भारत के हटने की संभावना! BCCI ने पाकिस्तानी नेतृत्व पर जताई आपत्ति

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Shivangi Joshi: शिवांगी जोशी का जन्मदिन सेलिब्रेशन, रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने भी किया बर्थ डे विश

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

RRB ALP 2025 Vacancy: आज बंद होगी आवेदन की अंतिम विंडो, रात इतने बजे तक करें Apply

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Saharanpur News: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: फतेहपुर थाना क्षेत्र के छुटमलपुर में...
spot_imgspot_img