Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

इन सिलेब्स को देख बसंत पंचमी पर करें येलो ड्रेस का सलेक्शन…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। जल्द ही बसंत पंचमी का त्योहार आने वाला है। इस बार गणतंत्र दिवस के दिन ही बसंत पंचमी भी मनाया जयेगा। ये त्योहार हिंदू धर्म में बड़ा महत्वपूर्ण त्योहार होता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है और लोग पीले रंग के कपड़े पहनते हैं।

49 16

जो लोग इस त्योहार के महत्व को समझते हैं उन लोगों ने पीले रंग के कपड़ों के लिए शॉपिंग शुरू भी कर दी है। लेकिन कुछ लोग जो फैशन और स्टाइल को फॉलो करने वाले होते हैं वो अपने ड्रेस सेलेक्शन को लेकर बहुत कन्फ्यूज्ड हैं। अगर आप भी अपनी ड्रेस को लेकर सोच में पड़े हुए हैं तो इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के स्टाइल से आइडिया ले सकते हैं।

शिल्पा शेट्टी येलो साड़ी लुक 

बसंत पंचमी का दिन नजदीक है, ऐसे में अगर आप ऐसी येलो ड्रेस के बारे में सोच रहे हैं जो आपको सिंपल सोबर लुक दे तो आप शिल्पा शेट्टी के इस ऑउटफिट स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं। शिल्पा ने इस फोटो में येलो साड़ी के साथ गोल्डन और पिंक शेड में बैलन स्लेव्स का ब्लाउज और लाइट जूलरी के साथ लुक को कंप्लीट किया है।

44 22

सोनम कपूर येलो ड्रेस लुक 

अगर आप कॉलेज गोइंग स्टूडेंट हैं तो सोनम कपूर के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं। सोनम ने इस फोटो में येलो शार्ट ड्रेस के साथ ओपन हेयर किये हुए हैं साथ में न्यूड मेकअप किये हुए वो कमाल लग रही हैं। इस ड्रेस के साथ शूज पहने हुआ है।

46 18

रकुल प्रीत येलो शार्ट ड्रेस लुक 

अगर आप बसंत पंचमी के दिन बोल्ड लुक चाहती हैं तो रकुल प्रीत सिंह के इस लुक से भी आपको आइडिया मिल सकता है। इस फोटो में कियारा ने येलो कलर के हाई स्लिट ड्रेस के साथ राउंड इयररिंग्स को पेयर किया हुआ है। जिसमें वो बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। अगर आप भी उनके इस लुक को रिक्रिएट करें तो गॉर्जियस लुक पा सकती हैं।

43 21

जहान्वी कपूर येलो सिंपल लुक 

अगर आपको बसंत पंचमी के दिन ऑफिस जाना है और साथ में सिंपल लुक कैरी करना है तो आप जहान्वी कपूर के इस लुक को फॉलो कर सकते हैं। येलो कलर के हाफ स्लीव्स कुर्ती के साथ झुमकी स्टाइल इयररिंग्स और लाइट मेकअप के साथ एलिगेंट लग सकती है। आप भी जहान्वी की तरह हाथों में बेंगल पहन लुक को फॉलो करके एलिगेंट लुक पा सकते हैं।

45 16

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

IND-PAK तनाव पर UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की बढ़ी चिंता, बोले-“दुनिया टकराव नहीं झेल सकती”

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली:भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के...
spot_imgspot_img