- पुलिस पर वाहन चालकों को अनावश्यक परेशान करने का आरोप
जनवाणी संवाददाता |
खेकड़ा: डूंडाहेड़ा पुलिस चौकी पर कागजात दिखाने के बाद कार को सीज करने के विरोघ में कार चालक के परिजनों ने मंगलवार को कोतवाली में जमकर हंगामा किया और पुलिस पर वाहनों चालकों को अनावश्यक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने वाहन चालकों का प्रताड़ित करने वाले पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की।
क्षेत्र के गांव सैदपुर निवासी पप्पू पुत्र राजपाल व उसके परिजनों ने मंगलवार को कोतवाली में जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि उन्होंने झिलमिल कालोनी निवासी हिमालय दुर्ग से कार खरीदी थी। वह कार लेकर अपने घर आ रहे थे। जब वह डूंडाहेड़ा चौकी पर पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिस कर्मी ने उन्हें रुकने का इशारा किया। इसके बाद कार साईड़ में लगाकर रोक दी गई और कार रोकर चालक पुलिस कर्मी के पास पहुंचा।
आरोप है कि इसी दौरान बिना को पूछताछ किए एक पुलिसकर्मी ने उसकी कार के फोटो खींचने शुरू कर दिए। पूछने पर पुलिस कर्मी ने बताया कि उसकी कार सीज कर दी गई है। उसने कारण पूछा तो उन्होंने कागज न दिखाना बताया। जिसके बाद उसने तत्काल ही कार की आर सी व लाइसेंस लाकर दिखा दिए लेकिन पुलिस ने उसकी कोई बात नही सुनीं। जिसके बाद वह वहां से सीधे कोतवाली में पहुंचे और चौकी पुलिस पर वाहन चालकों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया।
उन्होंने वाहन चालकों को प्रताड़ित करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दूसरी ओर चौकी इंचार्ज मानवेंद्र का कहना है कि गाड़ी को संदिग्ध मानते हुए कागज दिखाने के लिए कहा था लेकिन उसने कोई कागज नही दिखाया। जिस पर कार को सीज कर दिया गया।