जनवाणी संवाददाता |
बागपत: मंगलवार को पुलिस व प्रशासन ने बिना मास्क लगाये चलने वालों के विरूद्ध सघन अभियान चलाया। इस दौरान बिना मास्क लगाये चलने वालों का न केवल चालान किया गया बल्कि उनसे जुर्माना भी वसूला गया।
लगातार कार्रवाई होने के बाद भी लोग कोविड़ 19 के दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे है। दिशा निर्देशों के अनुसार अपने वाहनो अथवा बस से यात्रा करते समय मास्क पहनना अनिवार्य है। केवल वाहनों में यात्रा के दौरान ही नहीं कार्यालय अथवा दुकान आदि पर भी मास्क पहन कर कार्य करना अनिवार्य है।
मास्क न पहनने पर पांच सौ रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। कोविड़ 19 के दिशा निर्देशों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध मंगलवार को अभियान चलाया गया।
इस दौरान पुलिस प्रशासन की टीम ने बिना मास्क लगाये घूमने वालों व दुकानदारों को पकड़ा और उनसे प्रति व्यक्तिपांच रुपये जुर्माना वसूला। जुर्माना न देने पर उनका चालान किया गया। चेकिंग अभियान वंदना चौक व मुख्य बाजार में चला। इस दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगों से हजारों रुपये का जुर्माना वसूला गया।