Wednesday, May 21, 2025
- Advertisement -

विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर “सेल्फी विद अमृत सरोवर’ कार्यक्रम का होगा भव्य आयोजन

  • प्रदेश के लगभग 10 हजार अमृत सरोवरो पर होगा यह आयोजन

  • उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ के गोसाईगंज ब्लाक के ग्राम- काजीखेड़ा में आयोजित सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी ने बताया कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर “सेल्फी विद अमृत सरोवर” कार्यक्रम आयोजित करते हुए उसके फोटो, वीडियो, वाइस मैसेज, मैसेज को ट्विटर एवं अन्य सोशल मिडिया पर अपलोड करने एवं उक्त सुअवसर पर एक गोष्ठी भी आयोजित की जाएगी।

विकास विभाग का पूरा अमला अमृत सरोवरो पर रहेगा मौजूद

प्रदेश के सभी समस्त जिलाधिकारी / जिला कार्यक्रम समन्वयक( मनरेगा), उत्तर प्रदेश को निर्देश दिए गए हैं कि कार्यक्रम में सम्बन्धित ग्राम के मनरेगा श्रमिको ग्राम रोजगार सेवक, महिला मेट, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सचिव, स्वयं सहायता समूह की दीदीयां, बी सी सखी सम्बन्धित ग्राम पंचायत के निवासियों एवं जनप्रतिधियों के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

सोशल मीडिया पर मचेगी धूम

उप मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में निर्मित कराये गए अमृत सरोवरो पर 6.00 लाख “सेल्फी विद अमृत सरोवर का लक्ष्य निर्धरित किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक अमृत सरोवरो पर कम से कम 50 सम्बन्धित ग्रामवासियों द्वारा अमृत सरोवर के साथ ट्विटर पर ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया (#Selfie With AmritSarovar हैशटैग के साथ प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं राज्य मंत्री आदि के हैण्डल को टैग करते हुए) एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया जाना अनिवार्य है।

गोष्ठी के साथ पौधरोपण का भी लिया जायेगा संकल्प

इसके साथ ही सभी संबंधित अमृत सरोवरों पर अमृत सरोवर से संबंधित बैनर भी लगाया जाएगा। इस अवसर पर एक लघु गोष्ठी आयोजित की जाएगी जिसमे जलवायु परिवर्तन, वृक्षारोपण, नदी, तालाब एवं वर्षाकाल में जल संचय आदि पर परिचर्चा की जायेगी। इस अवसर पर ग्रामवासियों के द्वारा एक संकल्प लिया जायेगा कि उनके परिवार द्वारा एक पौधा अवश्य लगाया जायेगा एवं उस पौधे की देख-रेख एवं रख-रखाव की जिम्मेदारी उनकी एवं उनके परिवार की होगी।

कार्यक्रम को यादगार बनाने की पुरूजोर कोशिश

सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देना‌ सुनिश्चित करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि ऐसी कोशिश की जाय कि अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले यह कार्यक्रम अक्षय बनें।

उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य लखनऊ जिले के गोसाईगंज ब्लाक के काजीखेड़ा ग्राम में करेंगे प्रतिभाग

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अक्षय तृतीया व विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ के विकास खण्ड गोसाईगंज के ग्राम पंचायत -काजीखेड़ा (कोतवाली गोसाईगंज के अन्तर्गत, सुल्तानपुर रोड पर गोसाईगंज से 5किमी पर) में आयोजित सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम में 22अप्रैल 2023को पूर्वाह्न 10बजे प्रतिभाग करेंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मंदिर में चोरी करते युवक को दबोचा, धुनाई

जनवाणी संवाददाता |सरधना: जिले में बदमाश इतने बेखौफ हो...

Meerut News: बस 15 दिन और, दौड़ने लगेंगी नमो भारत व मेरठ मेट्रो

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: देश में पहली बार एक ही...

Meerut News: भीषण गर्मी का कहर, लू के थपेड़ों से हर कोई हलकान

जनवाणी संवाददाता |मोदीपुरम: उत्तर प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव...

Meerut News: महापुरुषों के चित्र पर कालिख पोत बोर्ड उखाड़कर फेंका, हंगामा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: इंचौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत...

Meerut News: ध्वस्तीकरण के विरोध में सेंट्रल मार्केट, जागृति विहार के बाजार बंद

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: सेंट्रल मार्केट में बने तीन मंजिला...
spot_imgspot_img