- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने की छापेमारी
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बिजनौर ने विशेष अभियान चलाकर छह प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थो के सात नमूने लेकर जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजे।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने जिले के छह प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने वीआरएस फूडस लिमिटेड ग्राम धमरौला पोस्ट नूरपुर से दूध, सुलेमान पुत्र जुल्फिकार अली मेन बाजार नहटौर से सरसों का तेल बाबा जी ब्रांड, दीपक पुत्र रमेश सिंह ग्राम बेबलपुर से दो नमूने दूध के शमीम अहमद पुत्र फकीरा खान ग्राम तवीबपुर पोस्ट आजमपुर थाना चांदपुर से दूध, असरफ अली पुत्र अफसर अली ग्राम धूंधली पोस्ट आजमपुर थाना चांदपुर से दूध, अरविंद कुमार पुत्र मंगू सिंह ग्राम सब्दलपुर थाना स्योहरा से दूध के नमूने लेकर जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजे गए है। इस दौरान छापेमारी टीम में सीएफएसओ जेपी सिंह, एचपी सिंह, रामवीर सिंह, वाईडी आर्या, कमलेश कुमार, जितेंद्र कुमार, तेज बहादुर सिंह, मोहित कुमार, अभिहीत अधिकरी पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।