- नेत्र चिकित्सालय व पीएचसी में भी लगी वैक्सीन
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: नगर पालिका परिषद नजीबाबाद में नपाकर्मियों व अधिकारियों को कोविड 19 के वैक्सीन के लिए विशेष केंद्र बना कर वेक्सिनेशन किया गया।
गुरूवार को नगर पालिका परिषद नजीबाबाद में नगर पालिका कर्मचारियों व अधिकारियों ने ,लाला भोजा राम नेत्र व पीएचसी में नगर पंचायत जलालाबाद व साहनपुर के कर्मियों को वैक्सीन लगी। सबसे कम वेक्सिनेशन लाला भोजा राम व पीएचसी में हुआ। जिसमें दोनों केन्द्र पर 125-125 के सापेक्ष क्रमशः 30 और 31 लोगों ने6 टीके लगवाए। जबकि नगरपालिका में 125 में 73 के वैक्सीन लगी।
इस मौके पर सीएमओ डॉ विजय यादव ने कहा कि जिन लोगों के नाम सूची में आ गए हैं वे तत्काल कोविड-19 की वैक्सीन को लगवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन जरूरी है। उन्होंने कम वेक्सिनेशन पर चिंता व्यक्त की। वैक्सीन डॉक्टर फ़ैज़ हैदर, डॉ सुशील, डॉ गौरव के निर्देशन में लगाई गई।
जबकि लाला भोजाराम में डॉ पंकज विश्नोई देखरेख में टीकाकरण हुआ। नगर पालिका में हुई वैक्सीनेशन में कार्यालय लिपिक मुजफ्फर अली, पंकज शर्मा, इमाम उल हक, विशाल, आकाश, विशेष कुमार, रूपेश कुमार, नरेंद्र कुमार, शारिक, अरुण शंकर पांडे सहित तमाम लोगों ने टीकाकरण कराया।