Friday, November 14, 2025
- Advertisement -

एसपी ने चौकी सहसपुर व बुढ़नपुर चैक पोस्ट का किया शुभारंभ

  • क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने को की गई चैक पोस्ट व चौकी की व्यवस्था

जनवाणी संवाददाता |

स्योहारा: क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा सहसपुर चौकी एवं बुढनपुर चेक पोस्ट का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर एसपी ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चेक पोस्ट और चौकी की व्यवस्था की गई है।

क्षेत्र के सहसपुर में चौकी की जर्जर हालत देखकर एसपी के आदेश के बाद चौकी कार्यालय बनवाया गया। जिसका शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह, समाजसेवी डा. मनोज वर्मा, पंचायत अध्यक्षा हुमा खान नें संयुक्त रूप से किया। इस दौरान एसपी ने कहा कि क्षेत्र में पुलिस सदैव आपकी सेवा में है। चौकी प्रभारी गंगाराम गंगवार के प्रयासों से नया कार्यालय बना है उसके लिए वह बधाई के पात्र है।

शहर में चौकी और बुढ़नपुर में चेक पोस्ट आप लोगों की सेवा में क्षेत्र से क्राइम को खत्म करने के लिए स्थापना की गई है आप लोगों की सेवा के लिए पुलिस हर समय तैयार है। डाक्टर मनोज वर्मा नें कहा कि पुलिस जनता की सेवा में है तो जनता का भी फर्ज है कि वह उनसे परिवार की तरह ही पेश आए।

पंचायत अध्यक्षा हुमा खान ने कहा कि चौकी इंचार्ज सहित थाना प्रभारी चौकी के नवीनीकरण के लिए बधाई के पात्र हैं सहसपुर नगर पंचायत क्षेत्र में शांति प्रिय जनता भारत में पुलिस की सेवा के लिए तैयार रहती है और चौकी की स्थापना होने के बाद क्षेत्र में और अधिक शांति व्यवस्था बनी।

इस मौके पर एसपी देहात संजय कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय अग्रवाल, थानाध्यक्ष स्योहारा नरेंद्र सिंह गौड़, पूर्व प्रधान मौ. असलम, मौ. आजम, भाजपा नेता एवं पंचायत अध्यक्षा पति को सादउल्ला खान, अधिशासी अधिकारी धर्मदेव, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, एमआर पाशा, हाजी इदरीस कुरैशी, पूर्व चेयरमैन जहीन अख्तर, युवा सपा नेता मंजर चौधरी, मौ. काशिफ आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सर्दियों में भी गाय-भैंस देंगी भरपूर दूध

सर्दियों का मौसम डेयरी फार्म और दूध उत्पादन के...

गेहूं बोने का उपयुक्त समय

रबी मौसम में गेहूं एक अत्यंत महत्वपूर्ण फसल है...

गेहूं की दस किस्मों से मिलेगी भरपूर पैदावार

गेंहू की किस्मों से सूखी और नम दोनों जमीनों...

चुनाव बिहार में हुआ, तोते दिल्ली के उड़े

हमारे हाथों में कहीं एक जगह ऐसी होती है...

समाज और शिक्षा के सरोकार

एक-दो नहीं कोई आधा दर्जन डॉक्टर्स एक ऐसे गिरोह...
spot_imgspot_img