Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutवरिष्ठ लिपिक बोले-समय पर मिल रहा वेतन, आ रही मौज

वरिष्ठ लिपिक बोले-समय पर मिल रहा वेतन, आ रही मौज

- Advertisement -
  • आधा शिक्षा सत्र बीता नहीं जागे अफसर, मनमानी पर उतारू लिपिक

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बेसिक शिक्षा कार्यालय में अफसरों की उदासीनता के कारण आधा शिक्षा सत्र बीत जाने के बाद भी अफसर नहीं जाग रहे है। जिसके कारण प्राइमरी स्कूलों में पहुंचने वाली किताबें अब भी दफ्तारों में धूल फांक रहीं है। जबकि, अफसरों ने अधीनस्थ वरिष्ट लिपिक को संबंधित स्कूल में भेजने का आदेश दिया था। लेकिन, तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुस्तकें स्कूलों में नहीं पहुंचाई गई हैं। जो अभी तक छात्रों की पुस्तकें दफ्तार में धूल फांक रही है।

27 1

बता दें कि सत्र 2023-24 में स्कूलों में वंचित बच्चों को समग्र शिक्षा अभियान के तहत वरिष्ट लिपिक द्वारा भट्टे, फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों को अभियान के तहत चिन्हित कर उनका सरकारी स्कूलों में पंजीकरण कराना होता है। साथ ही उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के तहत किताबें पहुंचायी जाती है। लेकिन, आधा सत्र बीत जाने के बाद भी अफसरों से लेकर अधीनस्थ गंभीरता नहीं दखा रहे है

और सरकार की विकासा कारी योजानाओं में सेंधमारी कर हठधर्मिता दिखा रखे। जिसका खामियाजा गरीब व वंचित बच्चों को उठाना पड़ता है। हालांकि, इस संबंध में जब इडीसी हरेंद्र शर्मा से बात कि तो उन्होंने बताया कि बीते दो दिन पहले कुछ स्कूलों में किताबें भेजी जा चुकी है। बाकी, किताबों को जल्द भिजवाया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments