जनवाणी संवाददाता |
ऊन: ऊन कस्बे के मोहल्ला आर्यपुरी निवासी विष्णुदत्त पुत्र पुष्पेंद्र शर्मा बाईपास मार्ग पर जिम चलाता है। बुधवार को फोन पर उसे गागौर रोड पर अस्पताल के पास बुलाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वहां पर पहले ही दो युवक बैठे थे, जिन्होंने विष्णुदत्त उर्फ वीशु को आते ही छाती में गोली मार दी तथा पैदल ही गागौर की तरफ फरार हो गए। घायल विशू को राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
सूचना पर परिजन भी तुरंत अस्पताल पहुंचे तथा घायल को लेकर हायर सेंटर चले गए लेकिन शामली के नर्सिंग होम में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस घटना स्थल और अस्पताल में पहुंची थी। घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एएसपी ओपी सिंह, सीओ कैराना अमरदीप मोर्य, एसओ झिंझाना ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा बदमाशों की तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घायल विशु वार्ड नंबर 9 मौहल्ला आर्यपुरी से सभासद हेतु चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। वार्ड का आरक्षण महिला में होने के कारण अपनी माता को चुनाव लड़ाने की तैयारी में हैं।
वहीं देर रात तक एएसपी ओपी सिंह, एसओजी और सर्विलांस टीम को साथ लेकर जांच पड़ताल में जुटे हुए थे। एएसपी ओपी सिंह का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।