Friday, December 6, 2024
- Advertisement -

राजेंद्र अध्यक्ष और आलोक महासचिव निर्वाचित

  • नई कार्यकारिणी गठन के लिए चुनाव हुआ संपन्न
  • परिणाम घोषित होने पर अधिवक्ताओं ने मनाया जश्न

जनवाणी संवाददाता |

कैराना: बार एसोसिएशन कैराना की वार्षिक कार्यकारिणी के गठन के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर ठाकुर राजेंद्र प्रसाद व महासचिव पद पर आलोक चौहान निर्वाचित घोषित हुए हैं। कोषाध्यक्ष, सह सचिव प्रशासनिक पुस्तकालय व सह सचिव प्रशासनिक पर भी विजेताओं की घोषणा की गई जबकि चार पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अधिवक्ताओं ने फूलमालाएं पहनाकर एवं मिठाइयां वितरित कर जीत का जश्न मनाया।

बुधवार को बार एसोसिएशन कैराना की वर्ष 2023 की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनाव आयुक्तगण एडवोकेट ईशपाल सिंह, प्रदीप कुमार जैन, ब्रह्मपाल सिंह चौहान, मुख्तार हुसैन व चौधरी रियासत अली की देखरेख में सुबह नौ बजे बार भवन में मतदान प्रारंभ हुआ। अध्यक्ष व महासचिव समेत पांच पदों के लिए दोपहर दो बजे तक मतदान हुआ। इस दौरान अधिवक्ता मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। 302 मतदाताओं में से कुल 296 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के पश्चात मतगणना हुई, जिसके बाद परिणाम घोषित किए गए। अध्यक्ष पद पर ठाकुर राजेंद्र प्रसाद ने 150 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी ब्रह्म सिंह को चार मतों से पराजित किया। महासचिव पद पर आलोक चौहान को 203 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी सरवेज जंग को 93 मत पर संतोष करना पड़ा। वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर अनंत कुमार को 177, मोहम्मद अख्लाक को 72 व विनोद सिंह को 47 मत मिले, जिसमें अनंत कुमार 105 मतों से विजयी हुए।

सह सचिव प्रशासनिक पुस्तकालय पद पर अमित कुमार को 167 व नदीम अहमद को 120 मत प्राप्त हुए जबकि 19 वोट निरस्त पाई गई। इसमें अमित कुमार विजयी घोषित किए गए। सह सचिव प्रशासनिक पद पर आदित्य कुमार को 143, अजय कुमार को 69 व मोहम्मद रिजवान को 72 मत मिले। जबकि 12 वोट निरस्त पाई गई और आदित्य कुमार विजयी हुए।

इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जयपाल कश्यप, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सदारत अली, वरिष्ठ सदस्य पद पर मजहर हसन, कनिष्ठ सदस्य पद पर मोहम्मद कुर्बान, सखावत अली, सलमान व रविंद्र निर्विरोा निर्वाचित हुए। चुनाव आयुक्तगण की ओर से परिणाम घोषित किए जाने पर अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने विजेताओं का फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वहीं, मिठाइयां वितरित कर खुशी जाहिर की गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: कैपिटल हॉस्पिटल का लाइसेंस निलंबीत, लिफ्ट टूटने पर महिला की मौत का है मामला

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: हापुड़ रोड स्थित कैपिटल हॉस्पिटल में...

Pushpa 3: फिल्म पुष्पा 2 के बाद अब कब रिलीज होगा तीसरा भाग, यहां पढ़ें

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Baghpat News: ट्रेन की चपेट में आकर हापुड़ के युवक की मौत,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता | बागपत: खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर हाल्ट के...
spot_imgspot_img