-
बीसीपीएम आरिश खान के ट्रांसफर के खिलाफ आशाओं ने दिया धरना
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात बीसीपीएम (ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक) आरिश खान के ट्रांसफर के खिलाफ आशाओं ने धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने एक भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरने पर बैठ आशाओं का कहना है कि एक टवीट के माध्यम से की गई शिकायत के बाद एक भाजपा नेता के दबाव में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय अग्रवाल ने ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक आरिश खान का ट्रांसफर कर दिया।
आरोपी की जांच तक नहीं की गई। इतना ही नहीं जब आशाओं ने सीएमओ से मिलकर शिकायत की जांच कराने की मांग की तो आरोप है कि सीएमओ ने उनके साथ भी अभद्रता की थी और कार्यालय से बाहर निकाल दिया था।
महिला आशाओं ने चिकित्सा अधीक्षक शैलेंद्र चौरसिया के कार्यालय में घुसकर उनका घेराव करते हुए डीसीपीएम आरिश खान के ट्रांसफर को रुकवाने की मांग की है।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1