- झिंझाना बस स्टैंड पर सोमवार रात में की मारपीट
जनवाणी संवाददाता |
शामली: पंजाब में भट्ठे से मजदूरी कर लौट रहे मजदूरों के साथ पुलिस की वर्दी पहने 3-4 लोगों ने झिंझाना बस स्टैंड पर मारपीट की जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित ने उपजिलाधिकारी को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। कस्बा ऊ न निवासी वीरेंद्र पुत्र सोहनलाल पंजाब में भट्ठे पर मजदूरी कर अपना जीवनयापन कर रहा है। सोमवार रात्रि करीब 11 बजे वह अन्य मजदूरों के साथ पंजाब से वापस गांव लौट रहा था।
मजदूरों ने घर पहुंचने के लिए एक डीसीएम किराए पर कर रखा था। झिंझाना बस स्टैंड पर पहुंचकर सभी मजदूर किराए के पैसे इकट्ठा कर डीसीएम के ड्राइवर को देने में लगे थे। आरोप है कि तभी 3-4 पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति आये और उन्होंने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी, मना करने पर उन्होंने अपने को पुलिसकर्मी बताते हुए धरती पर लिटा कर बुरी तरह पिटाई की जिसमें वीरेंद्र पुत्र सोहनलाल को गंभीर चोट आई हैं। इस संबंध में पीड़ित ने उप जिलाधिकारी निकिता शर्मा को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।