Sunday, June 29, 2025
- Advertisement -

Weather Update: उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर, 11 जून से मिल सकती है राहत! दक्षिण और पूर्वोत्तर में मानसून सक्रिय

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। उत्तर भारत में गर्मी ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिन और मुश्किल भरे हो सकते हैं क्योंकि उत्तर भारत में गर्मी से राहत की फिलहाल कोई संभावना नहीं है।

IMD के अनुसार, 8 से 11 जून तक पश्चिमी राजस्थान में, 9 से 11 जून तक पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, और 9-10 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश व उत्तरी मध्य प्रदेश में भीषण लू (Heatwave) चलने की संभावना है।

गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल

राजस्थान के जैसलमेर में तापमान पहले ही 45°C पार कर चुका है, जबकि दिल्ली-एनसीआर में गर्मी और उमस के कारण लोगों का हाल बेहाल है। मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे धूप में निकलने से बचें, पर्याप्त पानी पिएं और मौसम संबंधी चेतावनियों का पालन करें।

11 जून से राहत की उम्मीद

हालांकि राहत की खबर यह है कि 11 जून के बाद उत्तर भारत में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट और लू से राहत मिलने की संभावना है।

दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में मानसून की सक्रियता

दूसरी ओर, दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में मानसूनी गतिविधियां फिर से तेज होने की संभावना है। जहां अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में 10 से 13 जून के बीच भारी बारिश हो सकती है। वहीं, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 7 और 11-13 जून के दौरान मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा केरल, माहे और तटीय कर्नाटक में अगले 7 दिनों तक रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है।

लू से बचाव के लिए सावधानी जरूरी

IMD ने लू को लेकर विशेष चेतावनी जारी की है। 9 और 10 जून को दक्षिणी यूपी और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है। बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को दोपहर में बाहर निकलने से बचने, खूब पानी पीने, ढीले और हल्के रंग के कपड़े पहनने की सलाह दी गई है। राहत की बात यह है कि इस दौरान कोई भारी बारिश या आंधी का खतरा नहीं है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बॉलीवुड में पहचान बना रहीं साउथ एक्ट्रेस

सुभाष शिरढोनकरपिछले कुछ वक्त से साउथ सिनेमा की अनेक...

बाइस साल बाद बड़े पर्दे पर लौटीं राखी गुलजार

मशहूर एक्ट्रेस राखी गुलजार मां-बेटे के रिश्ते और कामकाजी...

Shefali Jariwala: एक अनजान युवक बाइक से आया और….वॉचमैन ने बताया उस रात का सच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाएंगी गीता बसरा

अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करने के बाद...
spot_imgspot_img