- लाडलों से अव्वल आई बेटियां, आईसीएससी की 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बेटियां अनमोल हैं। वह हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परिचय रह-रहकर देती रहती है। उन्हें जब-जब मौका मिला तब-तब उन्होंने खुद को साबित किया। इस बार मौका था काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन परीक्षा की 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों का। दोनों ही कक्षाओं में मेरठ की बेटियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए, जो नतीजे हासिल किये
उनसे माता-पिता के साथ ही स्कूल और शहर का नाम भी रोशन हुआ। सोफिया की शगुन ने 10वीं तो वहीं सेंट मेरिज की नंदनी ने 12वीं में टॉप करने का कारनामा कर दिखाया। बेटियों के साथ ही बेटों ने पढ़ाई के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और विभिन्न विषय के वर्गाें में सफलता की शानदार इबारत लिखी। सेंट मेरिज के इशकिरत सिंह ने कॉमर्स वर्ग में टॉप किया।
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन परीक्षा का परिणाम सुबह 11:00 बजे के बाद जारी हुए। शहर के आठ परीक्षा केंद्रों पर 2200 बच्चों ने इस साल परीक्षा दी थी। सोफिया, सेंट मेरिज, सेंट थॉमस आदि शहर के स्कूलों में परिणाम देखने पहुंचे छात्र-छात्रायें परिणाम में सफलता पाते ही खुशी से झूम उठे। 10वीं की जिला टॉपर सोफिया स्कूल की छात्रा शगुन ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किये। 12वीं कक्षा के जिला टॉपर विज्ञान वर्ग से सेंट मेरिज अकादमी की छात्रा नंदनी गर्ग रही। स्कूल के ही कॉमर्स वर्ग में इश्कीरत सिंह 94.75 अंकों के साथ टॉप किया।
सोफिया स्कूल के 12वीं के नतीजों में मानविकी वर्ग से गौरी चौधरी ने 97.25 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग में सुकृति मित्तल ने 95.50 प्रतिशत और कॉमर्स वर्ग में तारुषि मल्होत्रा ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किये। बोर्ड ने डिजिलॉकर की पोस्ट में यह भी कहा था कि अगर छात्रों को अपने अंकों से संतुष्टि नहीं है तो उन्हें अपने पेपर दोबारा जांच के लिए भेजने का आॅपशन मिलेगा।
शत-प्रतिशत रहा सेंट थॉमस स्कूल का परिणाम
सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम 100% रहा तथा अंतरा गौतम ने 96% अंक लाकर स्कूल टॉप किया। वहीं, शुभेंदु शर्मा ने 97.6% अंक लाकर कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
ये बोले-टॉपर
सेंट मैरिज एकेडमी मेरठ के कॉमर्स विषय में 94.75 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले जिला टॉपर इश्किरत सिंह ने अपने माता-पिता, प्रियजनों और परिजनों को सफलता का श्रेय दिया। कहा कि उनका सपना चार्टेड अकांउटेंट-सीए बनने का है। इसके लिये उनका प्रयास जारी है। पिता केपी सिंह ने बेटे की सफलता के लिये उसकी कड़ी मेहनत को बताया।
10वीं की टॉपर सोफिया गर्ल्स स्कूल की छात्रा शगुन ने बताया कि उसने पढ़ाई करने के लिये जो समय निर्धारित किया था, वह उसका पूरी तरह से पालन करती थी। नियमित और निरंतर पढ़ाई से उसने सफलता हासिल की है। आगे भी वह अपने माता पिता और परिवार का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं रखेगी।