Sunday, April 20, 2025
- Advertisement -

शाह आलम बना अर्जुन सिंह, धोखे से लिया 90 लाख का लोन

  • बेरोजगारों के डाक्यूमेंटस से बना इंजीनियर, पांच बैंकों को लगाया चूना

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से डाक्यूमेंटस लेकर उनमें फेरबदल करके खुद साफ्टवेयर इंजीनियर बनने वाले हापुड़ निवासी शाह आलम ने अर्जुन सिंह के प्रमाणपत्र लगाकर पांच बैंकों को चूना लगाकर 90 लाख रुपये का लोन ले लिया। सर्विलांस और लालकुर्ती पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से दो मोबाइल, दो लैपटाप और चालीस हजार रुपये बरामद किये हैं।

एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि अर्जुन सिंह पुत्र करन सिंह निवासी मोहल्ला इस्लाम नगर बिजनौर हाल पता सेक्टर-49 शताब्दी नोएडा का मेरठ में छीपी टैंक स्थित कोटक बैंक में अपनी बचत का धन जमा करता है। अर्जुन को6 मई 2022 को पता चला कि एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम अर्जुन पुत्र सरिता सिंह निवासी मकान नंबर-5 एवेन्यू गौड़ सिटी नोएड़ा है के द्वारा वादी के कागजात जालसाजी एवं षड्यंत्र करके कोटेक महिन्द्रा बैंक शाखा दिल्ली से 15,14,567 वादी के नाम से लिया और लोन की रकम को आईसीआईसीआई बैंक से अपने खाते में ट्रांसफर करा ली थी।

23 2

वादी द्वारा आईसीआईसीआई बैंक से जानकारी की गई तो उन्होने बताया कि उक्त अर्जुन सिंह ने वादी का पैन कार्ड और आधार कार्ड फर्जी बनवा कर एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, कोटक महिन्द्रा, आदि से लगभग 90 लाख रुपये का लोन ले रखा है। पूछताछ मे अभियुक्त ने बताया कि मैं नौकरी डाट कॉम वेबसाइट पर जाकर लोगो की प्रोफाईल चैक करता था, फिर उन्हे कॉल कर नौकरी का झांसा देकर उनके डाक्यूमेंटस मंगवा लेता था तथा उन डाक्यूमेंटस को एडिट कर स्वयं की फोटो लगाकर उनके नाम पर जॉब करने लगता और फिर लोन के लिए उन्ही डाक्यूमेंटस से आवेदन करता था।

बताया कि अर्जुन सिंह के पहचान पत्र स्वय: की फोटो लगाकर एडिट किया और उन फर्जी पहचान पत्रो के आधार पर गुरुग्राम स्थित एक साफ्टवेयर कम्पनी मे अर्जुन सिंह के नाम से जॉब शुरू कर दी। मैंने 7840867868 नम्बर दिया वही नम्बर मैंने अपने आईसीआईसीआई बैंक के वेतन खाते मे प्रयोग किया था। इसी वेतन खाते में मैनें आईसीआईसीआई बैंक से 20 लाख का लोन लिया था। फिर मैंने कोटेक और एक्सिस दोनों बैकों में लोन के लिए अप्लाई किया और दोनों बैंकों ने लोन दे दिया।

बैंक से इन सभी लोन के लिए मैंने अर्जुन सिंह के दस्तावेजों में फेरबदल करके अपना फोटो लगा दिया था। उससे लोन पास हो गया। मुझे लोन में 20 लाख आईसीआईसीआई से और 15 लाख एक्सिस बैंक से स्वीकृत हुए थे और वेतन खाते में लोन का पैसा आ गया था। उसके बाद सारा पैसा खाते से निकाल लिया।

फिर एचडीएफसी बैंक मे आॅनलाइन लोन के लिए आवेदन किया और वह लोन भी स्वीकृत हो गया और खाते में आ गया, जिसे मैने निकाल लिया। इस तरह से मैंने अर्जुन सिंह के नाम से फर्जी तरीके से लगभग 90 लाख रुपये का लोन लिया। उस पैसे में से मैंने 200 वर्ग गज की प्रॉपर्टी शाहबेरी नोएडा में खरीदी जिसमे 40 लाख कैश व 15 लाख खाते से भेजे तथा नोएडा में ही कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर की पढाई की एक एकेडमी खोल ली।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Earthquake: अफगानिस्तान से लेकर Delhi-NCR तक महसूस हुए भूकंप के तेज झटके,5.8 रही तीव्रता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: आज शनिवार को अफगानिस्तान में...
spot_imgspot_img