जनवाणी संवाददाता |
शामली: सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने शामली कोतवाली और बाबरी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों के आवास, भोजनालय, शस्त्रागार, अभिलेख आदि का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रविवार को सहारनपुर रेंज के डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल शामली कोतवाली पहुंचे जहां डीआइजी को गार्द द्वारा सलामी दी गई। इसके बाद डीआइजी ने थाना परिसर में साफ सफाई की स्थिति का जायजा लिया गया। थाने में कर्मचारियों की बैरक, शौचालय, महिला हेल्प डेस्क, कोविड हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, हवालात एवं कर्मचारियों के आवास में पहुंचकर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।
भोजनालय में कर्मचारियों के खानपान की सामग्री एवं गुणवत्ता की जानकारी फालवर से ली गई। डीआईजी ने थाने में उपलब्ध अस्त्र-शस्त्र के रख रखाव की जानकारी ली। थाना परिसर में माल मुकदमाती के वाहनों की संख्या अधिक होने पर उनके निस्तारण की कोतवाली प्रभारी शामली को निर्देशित किया।
अभिलेखों के रख-रखाव का मुआयना करते हुए डीआईजी ने अभिलेखों के रखरखाव को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके बाद डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल ने बाबरी थाने का निरीक्षण किया। वहां भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव, क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप सिंह एवं क्षेत्राधिकारी कैराना जितेंद्र सिंह मौजूद रहे।