Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliउत्कृष्ट कार्यों के लिए शामली जिला पंचायत पुरस्कृत

उत्कृष्ट कार्यों के लिए शामली जिला पंचायत पुरस्कृत

- Advertisement -
  • प्रधानमंत्री ने किए 50 लाख रुपये आॅनलाइन ट्रांसफर

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा शामली जनपद की जिला पंचायत को उत्कृष्ट कार्यों के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार राशि 50,00,000 रुपये प्रधानमंत्री द्वारा आॅनलाइन ट्रांसफर की गई। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा बताया गया कि 24 अप्रैल 2021 को राष्टÑीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर भारत सरकार पंचायतीराज मंत्रालय की ओर से उत्कृष्ट कार्यों के लिए विभिन्न जिला पंचायतों को पुरूस्त किया गया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में आॅनलाइन किया गया। देश भर के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 74000 पंचायतों द्वारा पुरूस्कार हेतु प्रतिभाग किया गया। 05 श्रेणी के पुरूस्कारों में देशभर की 313 पंचायतों को कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। शामली जनपद ई-गर्वेनन्स में उत्तर प्रदेश प्रथम रहा है।

डीएम जसजीत कौर ने बताया कि जिला पंचायत शामली को उत्कृष्ट प्रयासों के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार राशि अंकन-50,00,000 रुपये प्रधानमंत्री द्वारा आॅनलाइन ट्रांसफर की गई।

उक्त कार्यक्रम में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मुकेश कुमार जैन तथा जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा एवं कर्मचारीगण द्वारा वेबकास्टिंग से प्रसारित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। विकासखंड और ग्राम पंचायतों से प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments