एसपी अभिषेक ने किया पुलिस लाइन में असलाह और शस्त्रों का सत्यपल
एसपी ने परेड के दौरान किया पुलिस लाइन का निरीक्षण
जनवाणी संवाददाता |
शामली: पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने परेड के दौरान पुलिस लाईन का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने परेड के दौरान पुलिस लाईन शामली का निरीक्षण किया। एसपी ने पुलिस लाईन में परेड़ की सलामी ली गई। परेड में शामिल कर्मचारियों के टर्नआउट एवं ड्रील का मुआयना किया गया। आर्मरी में असलाह एवं अन्य शस्त्रों के सत्यापन किया गया।
कर्मचारियों के आवासीय बैरक का भ्रमण कर साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया। कर्मचारियों की मैस को चैक कर भोजन की गुणवत्ता एवं साफ-सफाई रखने के लिए मैस के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
पुलिस लाईन की परिवहन शाखा, थानों एवं यूपी-112 शाखा के वाहनों की स्थिति की भी जानकारी की गई। यूपी-112 के वाहनों में मौजूद उपकरणों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
इस दौरान एसपी के अलावा सीओ सिटी बिजेन्द्र सिंह भडाना, प्रतिसार निरीक्षक हरमीत सिंह एवं विभिन्न शाखाओं के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।