Friday, January 10, 2025
- Advertisement -

share market: हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, 49 हजार के पार सेंसेक्स

जनवाणी ब्यूरो |

 

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 256.71 अंक यानी 0.52 फीसदी ऊपर 49.206.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 98.35 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 14,823.15 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 903.91 अंक यानी 1.88 फीसदी बढ़ा था।

 

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज हिंडाल्को, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, अडाणी पोर्ट्स और एसबीआई लाइफ के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं टाटा कंज्यूमर, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, इचर मोटर्स और यूपीएल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फार्मा सपाट रहा और पीएसयू बैंक में गिरावट आई। इनके अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें प्राइवेट बैंक, रियल्टी, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, ऑटो, फार्मा, मीडिया, बैंक और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं।

वैश्विक बाजारों की बात करें, तो गुरुवार को अमेरिका का डाउ जोंस 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 318.19 अंक ऊपर 34,548.50 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 50.42 अंक ऊपर 13,632.80 पर बंद हुआ। जापान का निक्केई इंडेक्स 36 अंक ऊपर 29,368 पर कारोबार कर रहा है। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स सात अंक की बढ़त के साथ 3,448 पर बना है। हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 203 अंक ऊपर 28,792 पर कारोबार कर रहा है। कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 18 अंकों की बढ़त के साथ 3,197 पर आ गया है। ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डनरीज इंडेक्स 18 अंक की बढ़त के साथ 7,324 पर पहुंच गया है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 338.14 अंकों (0.69 फीसदी) की तेजी के साथ 49287.90 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 106.60 अंक यानी 0.72 फीसदी के उछाल के साथ 14831.40 के स्तर पर खुला था।

गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 272.21 अंक यानी 0.56 फीसदी ऊपर 48,949.76 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 106.95 अंक यानी 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 14,724.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img