जनवाणी ब्यूरो |
शामली: शहर के वीवी पीजी कॉलेज में राष्टीय सेवा योजना की प्रथम एवं द्वितीय ईकाई के एक दिवसीय शिविर में स्वयं सेवकों को कोरोना महामारी से पडे सामाजिक व आर्थिक प्रभावों के बारे में समझाया गया।
शुक्रवार को राष्टीय सेवा योजना की प्रथम एवं द्वितीय ईकाई के तीसरे एक दिवसीय शिविर का शुभारम्भ प्राचार्या डा़ मंजू मगन तथा कार्यक्रम अधिकारी डा़ भूपेन्द्र कुमार व गिरीश नारायण यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्जवलित कर किया।
इस मौके पर प्रचार्या डा़ मंजू मगन ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से देश के लोगों को सामाजिक व आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने कोरोना से पडे प्रभावों के बारे में भी जानकारी दी। डा़ भूपेन्द्र कुमार ने आगामी गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
गिरीश नायरण यादव ने छात्र-छात्राओं को राष्टीय मतदाता दिवस के महत्व व जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डा. प्रताप कुमार, डा़ नीना छोकरा, डा़ छवि, नारायण सिंह, निर्भय सिंह, अरविंद कुमार, दीपक कुमार, नवनीत जैन आदि मौजूद रहे।