जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों शिव की नगरी काशी में हैं। शिल्पा ने ना सिर्फ काशी पहुंचकर बाबा विश्वनाथ मंदिर में प्रभु के दर्शन किए बल्कि दशाश्वमेध घाट पर भी अपनी हाजिरी लगाई। अब हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने वाराणसी का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में शिल्पा गंगा आरती में शामिल होती नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा के साथ उनकी मां भी मौजूद हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा, “जय मां गंगे… हर हर महादेव।” वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा गंगा घाट पर दीप प्रज्ज्वलित कर रही हैं। शिल्पा के इस धार्मिक अवतार की लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट कर रहे हैं, “मुझे यह पसंद है कि शिल्पा शेट्टी एक सेलिब्रिटी होने के नाते हमारी संस्कृति को जीवित रखती हैं और कई अन्य लोगों को इसका पालन करने के लिए प्रेरित करती हैं। कुछ लोग इसे दिखावा कहेंगे, ठीक है, लेकिन कम से कम वह कुछ कर रही है। वरना दूसरे सब तो पश्चिमी सभ्यता को फॉलोकर रहे हैं। वह इस बात का आदर्श उदाहरण हैं कि कैसे पारंपरिक जीवन के साथ आधुनिक होना है।”