- यदि कोई हादसा हुआ तो कौन होगा इसका जिम्मेदार, प्रशासन मौन
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: बम बम भोले के जयघोष के साथ शिवभक्त कांवड़ियों का नजीबाबाद क्षेत्र से आवागमन जारी है। कांवड़िए अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन को पार कर रहे हैं। इसके बावजूद प्रशासन मौन है।
एक मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व है। भोले बाबा के चरणों में प्रसाद और गंगा जल चढ़ाने के लिए शिवभक्त कावड़िए नजीबाबाद क्षेत्र से होकर गुजरने लगे हैं। कांवडियों का जत्था खतरनाक ढंग से रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे हैं। प्रशासन उदासीनता के चलते ऐसा हो रहा है। नजीबाबाद इलाके में डबल फाटक फ्लाईओवर के नीचे एवं माल गोदाम वाले रास्ते से कावड़िए रेलवे लाइन कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।
माल गोदाम से आदर्श नगर की तरफ जाने वाले रास्ते पर फ्लाई ओवर न बनने से यह समस्या है। रोजाना सैकड़ों की संख्या में आमजन इस रेलवे लाइन को खतरनाक ढंग से पार करके आवागमन करते हैं।
कई बार इस पर हादसे भी हो चुके हैं। इसके बावजूद किसी भी स्तर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नजीबाबाद बड़ा जंक्शन होने के कारण यहां से कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा माल गाड़ियां गुजरती हैं।
…पूरी खबर पढ़ने के लिए पढ़ें दैनिक जनवाणी