- ग्रामीणों ने एसडीएम से समस्या का समाधान कराने की मांग की
जनवाणी संवाददाता |
भूतपुरी: गांव आलमपुर गांवडी में कई मार्गो की हालत बद से बदहाल हो गई है। ऐसे ही हाल शिवमंदिर से चामुंडा मंदिर तक जाने वाले रास्ते का है। मार्ग को बने वर्षो बीत गए है, जगह-जगह से रास्ते की ईंट तक निकल गई है। रास्ते के दोनों ओर नाली टूटी पड़ी है, जिससे पानी निकलकर रास्तों में भरने लगा है। कीचड़ हो जाने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम से शीघ्र समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
क्षेत्र के गांव आलमपुर गांवडी के ग्रामीणों ने एसडीएम से समस्या बताते हुए कहा कि गांव में स्थित शिव मंदिर से चामुंडा मंदिर तक जाने वाले मार्ग की हालत काफी खराब है। मार्ग के दोनों ओर नालियां न होने से पानी की निकासी नही है। घरों की निकासी का पानी सड़क पर भरने से कीचड़ फैल रहा है।
स्कूली बच्चों को आने जाने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में वह लगातार प्रधान व बीडीओ से मार्ग की मरम्मत की मांग करते चले आ रहे है, लेकिन वर्षो बाद भी उनकी कोई सुनवाई नही हुई है। कोई समाधान न होने से ग्रामीणों में रोष है।
उन्होंने एसडीएम से मार्ग निर्माण कराने की मांग की है। इस दौरान ग्रामीण ब्रजेश कुमार, चंद्रशेखर रविदत्त शर्मा, मुनेश कुमार, अखलेश, जसवंत, राजपाल, कोमल सिंह, चन्द्रभूषण, विजयपाल आदि मौजूद रहे। इसी संबंध में एडीओ अजमल खान का कहना है उन्होनें मार्ग का निरीक्षण किया है। शीघ्र ही गांव वालों की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।