- सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बामुश्किल आग पर पाया काबू
- पूर्व राज्यमंत्री मूलचंद चौहान ने घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को दी सांत्वना
जनवाणी संवाददाता |
धामपुर: मनिहारो वाली मस्जिद स्थित परिसर में बने दुमंजिले में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर स्वाह हो गया। दमकल की टीम ने मोहल्लेवासियों की मदद से बामुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग काबू में आती, घर में रखा सब आग की लपटों की चपेट में आकर जल चुका था। घटना से परिवार दहशत में है।
पत्रकार वसीम शेख अपने परिवार के साथ मस्जिद परिसर स्थित दुमंजिले मकान में रहते हैं। शनिवार को वह किसी काम से बाहर गए हुए थे। घर पर छोटा भाई सद्दाम व भतीजी मौजूद थी। इस दौरान बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक कमरे में आग फैल गई।
आग इतनी विकराल रूप ले चुकी थी कि मोहल्लेवासी लपटों को देखकर डर गए। मोहल्लेवासियों ने घटना की सूचना दमकल विभग की टीम को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने पानी की बौछार कर बामुश्किल आग पर काबू पाया।
आग लगने से घर में रखे दो लैपटॉप, एलईडी, 50 हजार की नकदी, कपड़े, बिस्तर आदि जलकर स्वाहा हो गया। पीड़ित परिवार का करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंचे पूर्व पर्यटन राज्य मंत्री मूलचंद चौहान ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी