जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: ऑस्कर अवार्ड 2023 में भारतीय सिनेमा जगत के लिए बहुत ही शानदार अवसर लेकर आया है। सिनेमा जगत की हिस्ट्री में देश के लिए गर्व करने का यह पल साबित हो रहा है।
अब एक शार्ट फिल्म डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने भी इतिहास रचते हुए ऑस्कर अवार्ड जीतकर तहलका मचा दिया है।
शार्ट फिल्म डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स के ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर निर्माता गुनीत मोंगा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुरस्कार के साथ एक तस्वीर साझा की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि रात ऐतिहासिक है, क्योंकि यह किसी भारतीय प्रोडक्शन के लिए अब तक का पहला ऑस्कर है।
थैंक यू मॉम डैड गुरुजी शुकराना मेरे को-प्रोड्यूसर अचिन जैन, टीम सिख्या, नेटफ्लिक्स, आलोक, सराफीना, WME बैश संजना। मेरे प्यारे पति सनी।
तीन महीने की सालगिरह मुबारक हो बेबी! इस कहानी को लाने और बुनने के लिए कार्तिकी और देखने वाली सभी महिलाओं को..भविष्य ओडेशियस है और भविष्य यहां है, लेट्स गो,जय हिन्द।
View this post on Instagram