Wednesday, April 16, 2025
- Advertisement -

साहब! माफिया दे रहा हत्या की धमकी

  • कोठी जन्नत निशां की करोड़ों की संपत्ति कब्जाने का आरोप
  • एसटीएफ कर चुकी आरोपी पर हथियारों की सप्लाई का मामला दर्ज
  • भदौड़ा की हत्या को पहुंचे बदमाशों को मुहैय्या कराए थे इनामुल्ला ने हथियार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: देहलीगेट थाने के जली कोठी जन्नत निशां के आसपास रात गहरी होते ही संदिग्ध लोगों की आवाजाही शुरू हो जाती है। कुछ लोगों ने इनका विरोध किया तो गैंगस्टर उधम सिंह करनावल के नाम पर विराध करने वालों को धमकियां दी जाने लगीं। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराया जा चुका है। लोगों का आरोप है कि जो लोग सर्द रात के अंधेरे में जन्नत निशां के आसपास नजर आते हैं

वो कानून का मानने वाले तो कतई नहीं हो सकते। उनके पास अनेकों बार स्वचालित हथियार तक देखे जाने की बात सुनने में आयी है। इनामुल्ला नाम के जिस शख्स पर संदिग्धों को जमा करने का आरोप है वह यहां की केयर टेकर मुन्नी को हत्या की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने पीड़िता ने एसएसपी से भी इसकी शिकायत की है।

जन्नत निशां के कानूनी केयर टेकर मुन्नी नाम की महिला, जिन्होंने संदिग्ध लोगों की आवाजाही से एसएसपी को भी अवगत कराया है उन्होंने बताया कि रात के अंधेरे में नजर आने वालों के तार शातिर उधम करनावल से जुड़े हैं। जो लोग रात के अंधेरे में यहां नजर आते हैं वो कौन हैं, सन्नाटा पसर जाने के बाद यहां क्यों आते हैं। उनका मकसद क्या होता है, वो यहां घंटों रहते हैं और दिन निकलने से पहले निकल जाते हैं।

उनकी गतिविधियां बताती हैं कि शायद उन्होंने जन्नत निशा रात को सुनसान हो जाने वाली जगह को अपने छिपने का ठिकाना बनाया हुआ है। सबसे चौंकाने वाली जो जानकारी मिली वो यह है कि तमाम लोगों को यह जगह दिखाने का काम इनामुल्ला ऊर्फ इनाम नाम के शख्स का है। जिस पर आरोप है कि वह उधम के गिरोह को हथियारों की सप्लाई करता है। दरअसल, इनामुल्ला उधम के शूटरों को हथियार सप्लाई के मामले में पहले जेल भी जा चुका है।

मुन्नी ने ही जानकारी दी कि इनामुल्ला ने योगेश भदौड़ा व उसकी पत्नी सुमन भदौड़ा की हत्या के लिए उधम सिंह के शूटरों को हथियार सप्लाई किए थे। इनामुल्ला के साथ कोठी जन्नत निशां में आने वाले जिन लोगों को लेकर उन्होंने एसएसपी से उनके उधम सिंह गिरोह से तार जुड़े होने की वह आशंका जता रही हैं।

करोड़ों की संपत्ति पर नजर

जन्नत निशा में रहने वालीं मुन्नी पुत्री नूर मोहम्मद ने जानकारी दी कि दरअसल इनामुल्ला की नजर जन्नत निशा महल के मालिकान की जलीकोठी और नौचंदी में पड़ी करोड़ों कीमत की मिलकियत पर है। इसने काफी जगह पर उधम के नाम पर डरा धमका कर कब्जा भी कर लिया है। नौचंदी स्थित महल के बड़े हिससे पर इन दिनों यह कब्जा कर रहा है। इसकी गोपनीय जांच करायी जाए तो इसको लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं।

देहलीगेट पुलिस ने जतायी अनभिज्ञता

26 अक्टूबर 2016 को एसटीएफ की कार्रवाई के दौरान जलीकोठी के रहने वाले इनामुल्ला, नियामत व बाबर को लेकर जब थाना देहली संपर्क किया तो एसएसआई नितेश ने बताया कि मामला काफी पुराना है। वहीं, दूसरी ओर इसी तरह का जवाब इंस्पेक्टर सिविल लाइन से भी मिला। जबकि पीडिता ने जानकारी दी कि हथियार सप्लाई मामले में इनामुल्ला व उसके दोनों साथी जेल गए थे।

महिला कांस्टेबल को दी जा रही जान से मारने की धमकी

कंकरखेड़ा: संत विहार की जिस महिला कांस्टेबल का मारपीट का वायरल वीडियो वायरल हुआ था। अब उसी महिला कांस्टेबल को बोटी-बोटी काटने की धमकी दी जा रही है। जिसका वीडियो वायरल हो गया है। महिला कांस्टेबल इसकी शिकायत अधिकारियों से करने की बात कह रही है। संत विहार निवासी महिला कांस्टेबल रितु वेदवान का कहना है कि अब उसे बोटी बोटी काटने की धमकी दी जा रही है। जिसका वीडियो वायरल हो गया है। महिला कांस्टेबल वीडियो रितु वेदवान का कहना है कि वह इस संबंध में अधिकारियों से मिलेगी

और पड़ोसी महिला के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करेगी। महिला का कहना है कि उसके 8 वर्ष के बेटे अक्ष के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जबकि 8 वर्ष का बेटा अपराध के योग्य नहीं था। पड़ोसी महिला मिथिलेश की बेटी कीर्ति उनके साथ काफी समय से अभद्रता करती थी। और उन्होंने उनके खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया है। महिला कांस्टेबल रितु वेदवान का कहना है कि वह पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग करेगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: यूपी की राज्य परिषद में मेरठ के मुनीश त्यागी और मंगल सिंह मनोनीत

मेरठ: जनवादी लेखक संघ, उत्तर प्रदेश के दसवें राज्य...
spot_imgspot_img