Sunday, October 6, 2024
- Advertisement -

अवैध असलहे बनाने वाले छह पकड़े

  • चार पिस्टल और तमंचे बनाने के उपकरण किए बरामद

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एसओजी और लिसाड़ीगेट पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए चार पिस्टल व तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किये हैं।

पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि थाना लिसाड़ी गेट पुलिस और एसओजी ने अब्दुल सलाम पुत्र सलीम निवासी 60 फुटा रोड टावर वाली गली समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट, जुल्फिकार पुत्र इंसाफ अली निवासी ईरा गार्डन गली नंबर छह थाना ब्रह्मपुरी, रिजवान पुत्र जहीरुद्दीन निवासी शोहराब गेट सराय बनी थाना कोतवाली, यूसुफ पुत्र सहाजी मुन्शी निवासी गोला कुआं इस्लामाबाद थाना लिसाड़ी गेट, शौकीन पुत्र फकीरा निवासी गांव राधना थाना किठौर, महबूब अली पुत्र अल्ला बक्श निवासी ग्राम बहरोड़ा थाना किठौर को गिरफ्तार किया।

इन बदमाशों ने पुलिस को वो मकान भी दिखाया, जिसमें बड़े पैमाने पर फैक्ट्री में नाजायज पिस्टल व तमंचे बनाकर बेचे जाते थे। पुलिस को मौके से 4 पिस्टल 32 बोर 8 मैंगजीन व 8 देशी तमंचा 315 बोर और 2 खराब मशीन असलहे बनाने की व अन्य उपकरण सहित अवैध असलहा बनाने के औजार ग्राइंडर मशीन व अवैध असलहे पिस्टल व तमंचे बरामद हुए है।

31

फरार आरोपियों में नदीम पुत्र जब्बार निवासी ग्राम राधना थाना किठौर, शमीर उर्फ मेंढक पुत्र यूसुफ निवासी गोला कुआं इस्लामाबाद, पप्पू सरदार पुत्र नामालूम निवासी ग्राम मांछरा थाना किठौर, इस्तिकार पुत्र इकलास निवासी नरहाडा थाना खरखौदा और विलाल पुत्र युसुफ निवासी 335 गोला कुआं इस्लामाबाद थाना लिसाडी गेट शामिल हैं। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया है कि ये लोग तमंचे को दो से चार हजार व पिस्टल को 15 से 30 हजार रुपये में बेच रहे थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: खाली प्लाट में बच्चें का शव मिला, सनसनी

जनवाणी संवाददाता | स्योहारा: नगर पंचायत सहसपुर में मौहल्ला चौधरियान...

Bijnor News: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत

जनवाणी संवाददाता | नगीना: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर...

Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर ने किया लहंगे में रैंप वॉक, फैंस ने कहा चलने में हो रही परेशानी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img