Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

…तो क्या मसूरी में भी बजेगी खतरे की घंटी, पढ़िए- कच्चे पहाड़ों की पूरी ‘सत्यकथा’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन स्वागत है। आज हम आपको दरकते पहाड़ों की सच्चाई के बारे में अहम जानकारी देंगे। हम आपको बताएंगे कि आखिर पहाड़ों पर बने रिहाइसी इलाके क्यों फटते जा रहे हैं। अभी फिल​हाल जोशीमठ की खबरें आप सभी लगातार पढ़ रहे हैं। ऐसे में यह खबर भी बेहद अहम है।

भारत ही नहीं, सारी दुनिया की नजरें इस समय जोशीमठ पर टिकी हुई हैं। हालात इतने खराब हैं कि पूरे के पूरे जोशीमठ को किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने की नौबत आ गई है। सभी तरह के निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है। लेकिन, ऐसे में ये देखना भी जरूरी है कि जोशीमठ जैसे हालात और कौन से हिल स्‍टेशनों पर बन रहे हैं। जोशीमठ जैसे हालात मसूरी में भी बन रहे हैं। यही नहीं, गंगटोक में भी पिछले कई साल जमीन लगातार धंस रही है।

आज हम सबसे पहले बात करते हैं मसूरी की। अंग्रेजों ने पानी की सप्‍लाई के लिए मसूरी के ठीक ऊपर गनहिल पर एक जलाशय बनाया। इसे मसूरी की पानी की टंकी कहा जाता है। अंग्रेजों ने इसे 1902 में बनाना शुरू किया था और 1920 में ये तैयार हो गया था। इसे बने हुए 100 साल से ज्‍यादा हो गए हैं। अब इसमें दरारें पड़ने लगी हैं, लेकिन इन पर कोई ध्‍यान नहीं दे रहा है। पर्यावरण कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये टंकी कभी भी फट सकती है। इससे मसूरी को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है।

55 4

मसूरी नगरपालिका ने साल 1975 में इसे उत्‍तर प्रदेश सरकार (तब उत्‍तराखंड नहीं बना था और मसूरी उत्‍तर प्रदेश में आता था) को सौंप दिया था। इसके बाद जब इसमें दरारें पड़ने लगीं तो 1992 में एक निजी कंपनी ने इसकी मरम्‍मत की थी। इसके बाद से इसमें कभी मरम्‍मत नहीं की गई। इसके आसपास दुकानें खोल दी गईं। काफी लोग भी इसके आसपास रहते हैं। अगर ये पानी की टंकी फटी तो आसपास बनी दुकानों और मकानों ही नहीं, मसूरी की कचहरी और थाने को भी बड़ा नुकसान होगा।

पर्यावरण कार्यकर्ता भंडारी ने ने कहा कि अब गनहिल के लिए रोपवे भी चल रही है। इससे पर्यटकों की आवाजाही भी बहुत बढ़ गई है। वहीं, सबसे मजेदार ये है कि पहले गनहिल पर बने इसे जलाशय के नीचे एक बोर्ड लगा था, जिस पर लिखा था, ‘यहां पर्यटकों का आना प्रतिबंधित है।’ अब राज्‍य सरकार ने इस बोर्ड को भी यहां से हटाकर ऊपर की तरफ लगा दिया है, जिसका कोई औचित्‍य ही नहीं रह गया है। उन्‍होंने कहा कि मसूरी शहर को इसके अलावा सामने की गगोली पावर हाउस स्‍टेशन हिल से भी बड़ा खतरा है।

56 3

गलोगी पावर हाउस हिल पिछले 8-9 साल से लगातार दरक रही है, लेकिन उस पर कोई ध्‍यान नहीं दे रहा है। अगर ये पहाड़ी गिरी तो मसूरी का देहरादून से संपर्क पूरी तरह से कट जाएगा। इसके अलावा जोशीमठ की ही तरह मसूरी शहर की जमीन भी धंसने लगी है। मुख्‍य बाजार की सड़क चौड़ाई में काफी लंबाई तक आधी धंस चुकी है। वहीं, जिन जगहों पर जमीन धंस रही है, वहां मकानों के नीचे कई-कई इंच खाली जगह बन गई है। कभी भी इसकी वजह से मकानों में दरारे पड़ सकती है।

कचरे-मलबे का ढेर हैं हिमालय के पहाड़

हिमालय के पहाड़ अभी अपनी शैशव अवस्‍था में हैं। इन्‍हें कचरे और मलबे का ढेर भी कहा जा सकता है। सिर्फ जोशीमठ ही नहीं मसूरी, गंगटोक, जम्‍मू, नैनीताल, भीमताल जैसे तमाम हिमालयी हिल स्‍टेशंस में जमीन धंसने या दरकने की समस्‍या आम है। धरासू से लेकर भैरव घाटी तक उत्‍तरकाशी की पूरी बेल्‍ट में आए दिन सड़कों के धंसने की घटनाएं होती रहती हैं। पिछले कुछ साल में ही गंगटोक की जमीन करीब 7 इंच तक धंस चुकी है।

पहाड़ों के स्‍पंज को काटना है खतरनाक

पुरानी टिहरी को डुबोकर नई टिहरी बनाई गई। इसे बसाने के लिए जंगल काटकर सीमेंट कंक्रीट का कंस्‍ट्रक्‍शन किया गया। ये जंगल हिमालय के लिए स्‍पंज का काम करते थे। इन्‍हें काटना खतरनाक है। इन जंगलों की वजह से ही मैदान की गर्म हवाएं पहाड़ों तक नहीं पहुंच पाती थीं। उन्‍होंने कहा कि अंग्रेजों के कंस्‍ट्रक्‍शन में कहीं भी आपको पक्‍की छत नहीं मिलेगी। वे कंस्‍ट्रक्‍शन में लकड़ी का इस्‍तेमाल करते थे, जिसकी छत टीन की होती थीं। इससे पहाड़ों पर भार नहीं पड़ता था।

भारी कंस्‍ट्रक्‍शन पर तुरंत लगाएं रोक

आजाद भारत में पहाड़ों पर किए गए नए ज्‍यादातर निर्माण में सीमेंट कंक्रीट के भारी कंस्‍ट्रक्‍शन किए गए। अगर पहाड़ों को बचाना है तो भारी निर्माण कार्यों पर तत्‍काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। पर्यटकों पर रोक तो नहीं लगाई जा सकती है, लेकिन उनको पहाड़ों पर जाते समय ये भी समझना होगा कि उन्‍हें कम से कम सुविधाओं में काम चलाना चाहिए। पर्यटकों की डिमांड को पूरा करने के लिए भारी निर्माण ना किया जाए तो काफी हद तक पहाड़ों पर दबाव को कम किया जा सकता है। पहाड़ों की तलहटी के तराई इलाकों में जंगलों को ना काटा जाए।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: बडसू के ग्रामीणों को मिला वित्तीय साक्षरता का पाठ

जनवाणी संवाददाता मुजफ्फरनगर: खतौली ब्लॉक के ग्राम बडसू में क्रिसिल...

IDBI Jobs: आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

31 जुलाई तक टला मालेगांव बम धमाके का फैसला, एनआईए की विशेष अदालत ने बताई वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: मई का पहला प्रदोष व्रत कल, जानें पूजा विधि और भगवान शिव की आरती

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img