जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: कृष्णा कॉलेज आफ साइंस एण्ड इर्न्फोमेशन टेक्नॉलोजी, बिजनौर के कम्प्यूटर साइंस विभाग के छात्र/छात्राओं ने विभागाध्यक्ष विपिन कुमार शर्मा व सहायक प्रवक्ता हिमांशु सिंह, शैफाली राठी व गोपाल स्वरुप सिंह के नेतृत्व में सॉफ्टवेयर कम्पनी एप्ट्रॉन सॉल्यूशन्स प्रा. लि. नोएडा का शैक्षिक भ्रमण किया।
कृष्णा कॉलेज के छात्रों का सॉफ्टवेयर कपंनी नोएडा भ्रमण के दौरान कम्पनी के एचआर नीरज शर्मा व डेवलपमेंट एवं टेक्निकल टेनर अमन कुमार द्वारा दो अलग-अलग इन्टरेक्टिव सेशन्स आयोजित किये गये।
पहले सेशन का संचालन कम्पनी के टेक्निकल टेनिंग विभाग से अमन कुमार द्वारा किया गया। इन्होने विद्यार्थियों को कोर एवं एडवान्स जावा लैन्गवेज के संक्षिप्त के परिचय के साथ ही उस पर आधारित विभिन्न टूल्स और परिकल्पनाओं का विस्तृत परिचय दिया। उन्होने बताया कि इन नवीनतम तकनीकों को प्रयोग में लाकर विद्यार्थी अपने प्रोजेक्टस भी पूरे कर सकते हैं।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552