Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorनिजी क्षेत्र में प्राप्त हुई 2500 मैट्रिक टन यूरिया

निजी क्षेत्र में प्राप्त हुई 2500 मैट्रिक टन यूरिया

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो  |

बिजनौर: निजी प्रदायकर्ता संस्था मै. चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड द्वारा 2500 मेट्रिक टन यूरिया रेलवे रैक के माध्यम से जनपद में आपूर्ति की गई है। जिसका वितरण निजी उर्वरक विक्रेताओं के यहां कराया जा रहा है।

समस्त थोक एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि यूरिया का वितरण कृषकों की जोत एवं बोई गई फसल की आवश्यकता के अनुसार पीओएस मशीन के द्वारा ही किया जाए तथा किसी भी दशा में यूरिया उर्वरक की बिक्री निर्धारित दर से अधिक दर पर न की जाए।

यूरिया उर्वरक के साथ किसी भी अन्य उत्पादों की टैगिंग भी कदापि ना की जाए। साथ ही यूरिया की होर्डिंग व कालाबाजारी भी ना की जाय अन्यथा की दशा में संबंधित के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अधीन विधिक एवं दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशालशर्मा 9837109552

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments